लखनऊ: लॉकडाउन के बाद अब जब बाजार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है, तो जाली नोटों के कारोबारी भी फिर से अपनी जड़ें सूबे में जमा रहे हैं. आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इसकी छानबीन शुरू की है. जाली नोट तस्कर सदर अली की तीन दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तारी के बाद एटीएस की नजर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर है. एटीएस सदर अली की पत्नी मुमताज की भी तलाश कर रही है. मुमताज पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. एटीएस सूत्रों के अनुसार सदर अली का नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर और लखनऊ समेत अन्य शहरों में था. वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था.
सप्लायरों की तलाश जारी
बीते कुछ महीनों में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं. उनके आधार पर इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है. पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है. यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ, एनसीआर और दिल्ली समेत अन्य शहरों में कर रहे हैं. इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं. उनसे पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश और नेपाल के जरिए यहां सप्लाई किए जा रहे हैं.