लखनऊ :इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल-उलूम देवबंद से गिरफ्तार किए गए बंग्लादेशी नागरिक तलहा फारुख ने ATS की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. तलहा फारुख ने एटीएस को बताया कि वह टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जुड़ा था. इस ग्रुप के जरिए उसे जिहाद की ट्रेनिंग दी जाती थी.
यूपी एटीएस प्रवक्ता ने बताया है कि पूछताछ में तलहा तालुकदार बिन फारुख ने बताया कि उसका एक बंग्लादेशी साथी अब्दुल्ला ने उसे 5 टेलीग्राम के ग्रुप लिंक भेजे थे. जिसमें जेहादी साहित्य व वीडियो भेजे जाते थे. तलहा ने बताया कि वह उन सभी ग्रुप में जुड़ गया था. पूछताछ में तलहा ने बताया कि अब्दुल्ला साल 2021 में कुछ महीने देवबंद में रहा था. देवबंद में वह ववि अब्दुल्ला से मुलाकात करता रहता था. इसी दौरान अब्दुल्ला ने तलहा को सेफ ब्रॉउजर व VPN का प्रयोग करना सीखाया था.
एटीएस के मुताबिक, तलहा के पास से 4 रजिस्टर बरामद हुए हैं, जो बंग्ला भाषा मे लिखे हैं. बंग्ला भाषा में लिखे इन रजिस्टरों का हिंदी और अंग्रेस अनुवाद कराया जा रहा है. अनुवाद होने के बाद तलहा के असली मंसूबों के बारे में पता चल सकेगा. एटीएस तलहा के मोबाइल का डेटा भी एक्सट्रेश करवा रही है.