लखनऊ:अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी रिमांड पर पूछताछ में नए-नए खुलासे कर रहा है. दरअसल, एटीएस की सक्रियता व जून में उमर गौतम की गिरफ्तारी के बाद से ही कलीम द्वारा संचालित जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट की रकम को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया था. अब एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कलीम ने ट्रस्ट के खातों में आई रकम को और कहां और कब खर्च किया. इसके साथ ही एटीएस की ईडी विंग भी कलीम से पूछताछ कर रकम के आने का स्रोत और खर्च का ब्योरा एकत्र कर रही है. ईडी ने मौलाना कलीम के ट्रस्ट के खातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है.
ट्रस्ट के रुपये को खपाने के लिए कलीम ने अपने सहयोगियों पर खूब खर्च किया और उन्हें मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इसमें पूछताछ और बैंक स्टेटमेंट से एटीएस को महत्वपूर्ण सुबूत हाथ लगे हैं. एटीएस सूत्रों की मानें तो कलीम ने दिल्ली के ओखला में मकान के नाम पर मोटी रकम खर्च की है. यही नहीं, कलीम ने ट्रस्ट की रकम से आरोपी इदरीस के नाम पर मुजफ्फरनगर में 60 लाख रुपये का घर और ढाई लाख रुपये की बाइक खरीदी, जिन खातों में करोड़ों रुपये आए हैं. उनके सोर्स का पता लगाने के साथ ही कलीम के सहयोगियों के खातों को भी खंगाला जा रहा है.