उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूछताछ में नए खुलासे, कलीम ट्रस्ट की रकम को लगा रहा था ऐसे ठिकाने

अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी रिमांड पर पूछताछ में नए-नए खुलासे कर रहा है. दरअसल, एटीएस की सक्रियता व जून में उमर गौतम की गिरफ्तारी के बाद से ही कलीम द्वारा संचालित जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट की रकम को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया था.

मौलाना कलीम सिद्दीकी
मौलाना कलीम सिद्दीकी

By

Published : Sep 30, 2021, 10:59 AM IST

लखनऊ:अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी रिमांड पर पूछताछ में नए-नए खुलासे कर रहा है. दरअसल, एटीएस की सक्रियता व जून में उमर गौतम की गिरफ्तारी के बाद से ही कलीम द्वारा संचालित जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट की रकम को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया था. अब एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कलीम ने ट्रस्ट के खातों में आई रकम को और कहां और कब खर्च किया. इसके साथ ही एटीएस की ईडी विंग भी कलीम से पूछताछ कर रकम के आने का स्रोत और खर्च का ब्योरा एकत्र कर रही है. ईडी ने मौलाना कलीम के ट्रस्ट के खातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है.

ट्रस्ट के रुपये को खपाने के लिए कलीम ने अपने सहयोगियों पर खूब खर्च किया और उन्हें मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इसमें पूछताछ और बैंक स्टेटमेंट से एटीएस को महत्वपूर्ण सुबूत हाथ लगे हैं. एटीएस सूत्रों की मानें तो कलीम ने दिल्ली के ओखला में मकान के नाम पर मोटी रकम खर्च की है. यही नहीं, कलीम ने ट्रस्ट की रकम से आरोपी इदरीस के नाम पर मुजफ्फरनगर में 60 लाख रुपये का घर और ढाई लाख रुपये की बाइक खरीदी, जिन खातों में करोड़ों रुपये आए हैं. उनके सोर्स का पता लगाने के साथ ही कलीम के सहयोगियों के खातों को भी खंगाला जा रहा है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, मौलाना कलीम के सहयोगियों के पास से करोड़ों की संपत्ति होने के साक्ष्य मिले थे, जिस संबंध में तीनों आरोपियों से आय के स्रोत के विषय में पूछताछ की गई थी तो आरोपी कोई ब्योरा नहीं दे पाए थे. कोर्ट से मिली 7 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि में तीनों अभियुक्तों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. इस दौरान एटीएस मौलाना कलीम और उसके तीनों साथियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. एटीएस को इनके बैंक खातों में भारी मात्रा में आए धन और इनकी अर्जित संपत्ति के विषय मेंअहम सुराग लगे हैं.

यह भी पढ़ें:पीट-पीटकर की गई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा

बीते 26 सितंबर को गिरफ्तार कलीम सिद्दीकी के साथी इदरीस कुरैशी, मोहम्मद सलीम और कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ को सात दिनों की रिमांड पर न्यायालय ने एटीएस के सुपुर्द कर दिया है. चार अक्तूबर शाम पांच बजे तक एटीएस रिमांड पर तीनों से पूछताछ करेगी. एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि यह तीनों कलीम के काफी करीबी हैं. दस दिनों की रिमांड पर आए कलीम से भी एटीएस पूछताछ कर रही है. कलीम और उसके सहयोगियों के बयान को मिलाया जा रहा है कि कहीं कलीम एटीएस को झूठी जानकारी तो नहीं दे रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details