लखनऊ: देश जब 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था, उसी समय यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) के जवान आशीष दीक्षित ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया. आशीष दीक्षित ने यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एल्ब्रुस (5692 मीटर) को फतह कर लिया. आशीष ने यूरोप के सबके ऊंची पर्वत चोटी एल्ब्रुस (5692 मीटर) पर तिरंगे के साथ यूपी पुलिस का ध्वज फहराया. इससे पूर्व भी वर्ष 2020 में 71वें गणतंत्र दिवस पर आशीष ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर तिरंगे के साथ यूपी पुलिस का ध्वज फहराया था.
आशीष दीक्षित उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्राम कर्मी बिझालामऊ के रहने वाले हैं. आशीष साल 2015 में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे. वह यूपी एटीएस के आतंकवाद निरोधक दस्ते में बतौर कमांडो तैनात हैं. आपको बता दें कि किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है. यह एक एकल पर्वत है यानी किसी दूसरे पर्वत श्रृंखला का हिस्सा नहीं है. इससे पूर्व भी वह बिना किसी विशेष सहायता के कई पर्वत चोटियों को फतह कर चुके हैं. आशीष दीक्षित के इस कारनामे की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपी एटीएस की पहचान बनी है.
आशीष बताते हैं कि, उनका लक्ष्य है कि वह ऐवरेस्ट सहित सात महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर को फतह करेंगे, जिस क्रम में आशीष अब तक दो महाद्वीप अफ्रीका और यूरोप फतह कर चुके हैं. वर्तमान समय में आशीष यूपी एटीएस के अंतर्गत गठित SPOT (स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम) का हिस्सा है. आशीष को वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह-रजत भी प्रदान किया जा चुका है.