उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएस को मिली मनीष श्रीवास्तव की रिमांड, संदिग्ध नक्सली के तौर पर हुई थी गिरफ्तारी - यूपी एटीएस

यूपी एटीएस ने हाल ही में भोपाल से संदिग्ध दंपत्ति को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ माओवादी और नक्सलियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप है. लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने यूपी एटीएस को इनकी रिमांड सौंपी है.

यूपी एटीएस करेगी मनीष श्रीवास्तव से पूछताछ.

By

Published : Jul 13, 2019, 3:54 PM IST

लखनऊ: सोमवार को एटीएस ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में छापेमारी के दौरान आठ संदिग्ध नक्सलियों को हिरासत में लिया गया था. इनमें से छह संदिग्धों के लैपटॉप, मोबाइल व दस्तावेजों को जब्त करके छोड़ दिया गया था. संदिग्ध मनीष श्रीवास्तव को पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया गया था. सीजेएम कोर्ट ने यूपी एटीएस को मनीष श्रीवास्तव की कस्टडी रिमांड दी है. इस दौरान मनीष से नक्सली और माओवादियों के नेटवर्क मामले में पूछताछ की जाएगी.

यूपी एटीएस करेगी मनीष श्रीवास्तव से पूछताछ.
नक्सलियों के साथ संपर्क को लेकर हुई थी गिरफ्तारी
पिछले दिनों राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े हुए नक्सली मानसिकता के 2 लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार की गई छापेमारी में 8 लोगों को पकड़ा गया था, जिनमें से 6 लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया और भोपाल के एक दंपत्ति को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details