लखनऊ: बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से हिंदू नामों से भारत लाकर विदेश भेजने वाले गिरोह के सरगना मुफिजुर्रहमान और उसके साथी कय्यूम सिकंदर उर्फ जोखन सरदार की न्यायालय ने 12 दिन की रिमांड के लिए स्वीकृति दे दी है. यूपी एटीएस ने दोनों आरोपियों को न्यायाधीश राम करन-द्वितीय, ADJ-तृतीय (NIA/ATS-कोर्ट) में 14 दिसम्बर को पेश किया था. जिसके बाद बुधवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों की 12 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत कर ली है. आरोपियों की रिमांड गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. रिमांड के दौरान यूपी एसटीएस मुफिजुर्रहमा और कय्यूम सिकंदर से पूछताछ कर कई अहम जानकारी जुटाएगी.
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत लाकर फर्जी दस्तावेजों पर विदेश भेजने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य मो. कय्यूम सिकंदर को 14 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था. जबकि 12 दिसम्बर को यूपी एटीएस ने मुफिजुर्रहमान को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था. कय्यूम सिंकंदर, खोखन सरदार नाम के साथ भारत में स्थान बदल-बदल कर रह रहा था. कय्यूम बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को अवैध रूप से बॉर्डर पार कराने के बाद से विदेश भेजने तक के कार्य में सक्रिय रहता था. यही नहीं बॉर्डर पार कर आए रोहिंग्यो को ठहरने से लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का काम भी कय्यूम ही संभालता था.
रोहिंग्यो को भारत में शरण देने वाले आरोपियों की यूपी एटीएस को मिली रिमांड - पुलिस रिमांड मंजूर
बांग्लादेशी नागरिकों को भारत लाकर विदेश भेजने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को न्यायालय ने 12 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है. यूपी एटीएस रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाएगी.
फिजुर्रहमान और कय्यूम सिकंदर.
इसे भी पढें-मानव तस्करी कराने वाले गैंग का सरगना भी गिरफ्तार, सभी आरोपी 12 दिन की एटीएस रिमांड पर
वहीं, इसी गिरोह के अन्य 8 सदस्यों को यूपी एटीएस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है. यूपी एसटीएस ने गिरोह के सरगना समेत सभी आरोपियों से पूछताछ करने के लिए 30 सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमे 4 सीओ रैंक के अधिकारी शामिल हैं. ये टीम इन सभी आरोपियों को पश्चिम बंगाल सहित अन्य ठिकानों में ले जाकर जांच करेगी.