लखनऊ: उत्तर प्रदेश आतंक निरोधक दस्ता अब साइबर इकोनॉमिक्स करने वाले गिरोह के 14 लोगों से पूछताछ करेगी. वहीं इससे गिरोह के राज का पर्दाफाश भी होगा. आज दिल्ली से गिरफ्तार 5 लोगों को लखनऊ लाया गया है. वहीं कोर्ट ने सभी 14 अभियुक्तों को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजने का आदेश दे दिया है. इन सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद एटीएस ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. गिरोह के सदस्य ग्राहकों की फर्जी आईडी से प्री एक्टिवेटेड सिम और ऑनलाइन बैंक का खाता खोलकर कार्ड लेस पेमेंट करते थे. इस गिरोह में कुछ विदेशी अभियुक्त भी शामिल हैं, जिनकी तलाश एटीएस को है.
14 अभियुक्तों से पूछताछ करेगी एटीएस
ग्राहकों की फर्जी आईडी से प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड बेचने और ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के मामले में उत्तर प्रदेश की एटीएस ने मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और दिल्ली के उत्तम नगर में कार्रवाई करते हुए 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अभियुक्तों से एटीएस की पूछताछ जारी है. इस गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए एटीएस की टीम ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है.