उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP ATS ने मानव तस्करी गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया, हिंदू बताकर भारत लाए जाते थे रोहिंग्या - Up Ats Busts Human Trafficking Gang

यूपी एटीएस ने कुछ रोहिंग्या लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि एक गिरोह इन्हें बांग्लादेश से भारत लाता है और हिंदू नाम से उनका फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें नेपाल, इंडोनेशिया और भूटान आदि देशों में भेज देता है. इसके बाद यूपी एटीएस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां की जा रहीं हैं.

UP ATS ने मानव तस्करी गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया
UP ATS ने मानव तस्करी गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया

By

Published : Dec 17, 2021, 8:12 PM IST

लखनऊ :बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या को हिंदू बताकर भारत लाने और विदेश भेजने वाले गिरोह के एक और सदस्य को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रतन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

रतन मंडल के पास से यूपी एसटीएस को भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, फेक आईडी और सरकारी विभागों की मोहरें बरामद हुईं हैं. भारत में मानव तस्करी करने वालों पर यूपी एटीएस की कार्यवाई जारी है. इसी क्रम में आज एजेंसी ने इस गिरोह के एक और सदस्य रतन मंडल को गिरफ्तार किया है.

रोहिंग्या को भारत लेकर विदेश भेजने वाला एक और आरोपी चढ़ा यूपी एटीएस के हत्थे

रतन मंडल पर आरोप है कि वह बॉर्डर पार से आने वाले बांग्लादेशी व रोहिंग्या लोगों का हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाता था. उन्हें पनाह देता था और उन्हें विदेश तक भेज दिया करता था. बीते 15 दिसंबर को यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े इस गिरोह का मुख्य सदस्य कयूम सिकंदर भी पकड़ा जा चुका है.

यह भी पढ़ें :वाहनों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख के जेवर व नकदी बरामद

उसे एटीएस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. कयूम से पूछताछ के बाद ही रतन मंडल की गिरफ्तारी हुई है. यूपी एटीएस ने मानव तस्करी मामले में रतन मंडल समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें गिरफ्तार हो चुके 19 लोगों को रिमांड पर लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है.

पूछताछ के लिए 30 लोगों की टीम भी गठित की गई है जो आरोपियों को पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में ले जाकर मौके पर जानकारी इकट्ठा करेगी. गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने कुछ रोहिंग्या लोगों को गिरफ्तार किया था.

पूछताछ में पता चला कि एक गिरोह इन्हें बांग्लादेश से भारत लाता है और हिंदू नाम से उनका फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें नेपाल, इंडोनेशिया और भूटान आदि देशों में भेज देता है. इसके बाद यूपी एटीएस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां की जा रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details