लखनऊ: यूपी में श्रावण माह और कांवड़ यात्रा को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी तरह की तैयारिया कर लो गई है. डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में 1056 संवेदनशील हॉट स्पॉट चिन्हित करते हुए जोन व सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी हॉटस्पॉट व आयोजन स्थलों पर 1448 क्यूआरटी टीमों की तैनाती की गई है. स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा और श्रावण माह के अलग अलग आयोजनों को सुरक्षित करवाने के लिए सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दे दिए गए है.
यह बोले स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर से 243 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी एसडीआरएफ, सात कंपनी सीएपीएफ को गजेटेड अधिकारियों के नेतृत्व में तैनात किया गया है. वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली में विशाल कांवड़ यात्रा, बड़े आयोजनों व श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 33 पुलिस उपाधीक्षक, 75 निरीक्षक, 244 उप निरीक्षक, 1250 महिला आरक्षी, 22 निरीक्षक व उप निरीक्षक यातायात, 150 मुख्य आरक्षी , आरक्षी यातायात, एटीएस की कमांडो टीमों को भी समस्त आवश्यक उपकरणों व संसाधनों सहित तैनात किया गया है.स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक कांवड़ यात्रा को देखते हुए पड़ोसी राज्य जैसे उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की गयी है. धर्मगुरुओं व अन्य विभागों के साथ समन्वय और संवाद स्थापित करते हुए सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में पड़ने वाली नदियों व घाटों पर समुचित बैरिकेटिंग, प्रकाश, गोताखोर, गहरे पानी की सुरक्षा पट्टिका और पीएसी की फ्लड टुकड़ी, जल पुलिस का प्रबंधन किया गया है. कांवड़ यात्रा मार्ग, महत्वपूर्ण शिवालय मंदिर, नदी घाट तथा कांवड़ शिविर पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भीड़ भाड़ इलाकों और मंदिरों में सादे कपड़ों में भी महिला व पुलिसकर्मियों की टीमों को तैनात किया गया है जिनके पास बाडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, वायरलेस स्टेटिक, हैंड हेल्ड सेट व लाउड हेलर मौजूद होंगे. इसके अलावा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. वहां यूपी 112 के 4800 दोपहिया व चाैपहिया वाहन सघन पेट्रोलिंग कर रहे हैं.