लखनऊ : Human Trafficking News :एटीएस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिकों का हिन्दू नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर मानव तस्करी का काम करता था. यूपी एटीएस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेज बनाने व तस्करी के लिए यह गैंग लोगों से लाखों रुपये भी वसूलता था.
पुलिस महानिरीक्षक एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि हिन्दू नाम बदलकर फर्जी पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बनाकर मानव तस्करी करने वाले गिरोह का एटीएस ने पर्दाफाश किया है. यह गैंग बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिकों का फर्जी दस्तावेज बनाकर मानव तस्करी करने का काम करता था. इस गैंग के सरगना समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस गैंग के 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उनका कहना था कि यह गैंग बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिकों को अवैध रूप से भारत में लाकर, उनके दस्तावेज कूट रचित प्रपत्र तैयार करवाकर पहले उन्हें भारत के नागरिक के रूप में दर्शाता था. फिर उनसे लाखों रुपए लेकर विदेश भेजने का काम कर रहा था. इन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि लगभग दो महीने पहले एटीएस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया था. ये फर्जी कागजात बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत भेजते थे. इस सूचना व सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर रविवार को सियालदह एक्सप्रेस में बनारस टीम व अन्य अधिकारियों ने 8 लोगों को कानपुर में उतारा. ये सभी बांग्लादेश के निवासी थे. इन सबके हिन्दू नाम पर बदलकर पासपोर्ट बनाए गए थे. इनके पास से पुराने नाम वाले पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं.