उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जैश के आतंकी पहुंचे लखनऊ कोर्ट, वकीलों ने जमकर काटा हंगामा - lucknow court

जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद को लेकर यूपी एटीएस की टीम लखनऊ कोर्ट पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया.

etv bharat

By

Published : Feb 23, 2019, 11:55 PM IST

लखनऊ: सहारनपुर के देवबंद से दबोचे गए जैश ए मोहम्मद के दोनों संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस की टीम रिमांड पर लेकर लखनऊ पहुंची तो कोर्ट में वकीलों ने जमकर हंगामा काटा. हालात इतने बिगड़ गए कि आतंकियों को लेकर आई एटीएस की दोनों गाड़ियों को बिना पेशी कराए ही वापस ले जाना पड़ा.

देखें वीडियो.

जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद को लेकर यूपी एटीएस की टीम लखनऊ कोर्ट पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया. सहारनपुर से रिमांड पर लाए गए दोनों संदिग्धों को लेकर यूपी एटीएस की गाड़ियां कोर्ट पहुंची तो वकीलों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. वकीलों ने एटीएस की गाड़ियों को पीटना शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख दोनों संदिग्धों को लेकर आई एटीएस की दोनों गाड़ियां वापस ले जानी पड़ी. सूचना पर वजीरगंज पुलिस के अलावा आला अफसर मौके पर पहुंचे.

यूपी एटीएस के अफसरों ने स्पेशल सीजेएम कोर्ट में दस्तावेज पेश किए. दस्तावेजों को देखने के बाद रिमांड पर दोनों संदिग्धों की पेशी तो पूरी हो गई, लेकिन यूपी एटीएस के द्वारा दाखिल की गई 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी का फैसला कोर्ट ने रिजर्व कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details