उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP ATS ने उमर और जहांगीर के बारे में मांगी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर जारी - हेल्पलाइन नंबर

धर्म परिवर्तन मामले में UP ATS ने हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी जारी किया है. एटीएस ने अपील की है कि धर्मांतरण मामले में ऑडियो, वीडियो या डाक्यूमेंट्स के रूप में कोई भी सूचना साझा की जा सकती है.

UP ATS
धर्म परिवर्तन

By

Published : Jun 25, 2021, 4:19 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले में UP ATS ने एक बड़ी जानकारी साझा की है. यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन के मामले में एक हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी जारी किया है. एटीएस ने अपील की है कि धर्मांतरण मामले में ऑडियो, वीडियो या डाक्यूमेंट्स के रूप में कोई भी सूचना यूपी एटीएस के साथ साझा की जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.

ऐसे दें सूचना

धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार आरोपी उमर और जहांगीर के बारे में यदि कोई व्यक्ति सूचना ऑडियो वीडियो या डॉक्यूमेंट के रूप में साझा करना चाहता है तो एटीएस मुख्यालय के मोबाइल नंबर (9792103156) और मेल आईडी (controlroom.ats-up@up@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण रैकेट : ISI के फंड से 14 राज्यों में चल रहा खेल, महिलाओं को करते हैं टारगेट

मूक-बधिर, गरीब और बेसहारा महिलाएं भी इनका निशाना

बीते 20 जून को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण मामले में दो आरोपियों मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. आरोपियों पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है. एटीएस दोनों आरोपियों के कनेक्शन खंगाल रही है. दोनों आरोपियों ने करीब एक हजार लोगों के धर्मांतरण कराने और दूसरे धर्म के लोगों के साथ शादी कराने की बात कुबूल की थी. इनमें ज्यादातर मूक-बधिर और गरीब महिलाएं शामिल हैं.


एटीएस के मुताबिक, आरोपी उमर और जहांगीर अब तक 1000 से अधिक लोगों का इस्लाम में धर्मांतरण कराने की बात कुबूली है. दरअसल, 2 जून को दो लोग जबरन दर्शना मंदिर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों ने पुजारी पर हमले का प्रयास भी किया है. जांच के दौरान इनके पास से ब्लड और कुछ संदिग्ध चीजें मिली थ. इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू हुई तो मौलाना उमर जहांगीर के बारे में पता चला और एक-एक कर परतें खुलती चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details