उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'प्रेशर कुकर बम' से उड़ाने की साजिश रच रहे थे आतंकी - यूपी एटीएस ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी प्रेशर कुकर बम के जरिये यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे थे. इनके निशाने पर राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य शहर भी थे.

प्रेशर कुकर बम से उड़ाने की साजिश रच रहे थे आतंकी
प्रेशर कुकर बम से उड़ाने की साजिश रच रहे थे आतंकी

By

Published : Jul 11, 2021, 10:13 PM IST

लखनऊ:15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे आतंकियों के पास प्रेशर कुकर बम बरामद हुआ है. साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री और आधुनिक असलहे बरामद हुए हैं. ये आतंकी राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई अन्य शहरों में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन उससे पहले ही यूपी एटीसए ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय कर दिया है. साथ ही अन्य विस्फोटक सामाग्री और हथियार को बरामद कर लिया गया है.

लखनऊ से दो आतंकियों को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे आतंकी को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नामक संगठन से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और आधुनिक असलहे बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-ना'पाक' मंसूबों पर फिरा पानी, पेशावर से हैंडल हो रहे थे यूपी में पकड़े गए आतंकी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी पाकिस्तान के पेशावर से हैंडल किए जा रहे थे. ये लोग 15 अगस्त से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ समते कई अन्य शहरों में बम धमाके का प्लान बना रहे थे. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने में मिनहाज अहमद पुत्र सिराज अहमद, निवासी दुबग्गा और मसीरुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन, निवासी मोहिबुल्लापुर मुख्य भूमिका निभा रहे थे. इस आतंकवादी गिरोह में लखनऊ, कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं. इनके द्वारा उत्तर प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ में कभी भी आतंकवादी घटना कारित की जा सकती थी.

इसे भी पढ़ें:-15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश, ATS ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मिनहाज अहमद के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व जामा तलाशी से एक अदद पिस्टल बरामद हुई, जिसका विस्तृत विवरण तैयर किया जा रहा है. घर से बरामद IED को BDDS टीम की मदद से निष्क्रिय कराया जा रहा है. दूसरी टीम के द्वारा अभियुक्त मसीरुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त के घर से भी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए, जिसका विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details