लखनऊ:15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे आतंकियों के पास प्रेशर कुकर बम बरामद हुआ है. साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री और आधुनिक असलहे बरामद हुए हैं. ये आतंकी राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई अन्य शहरों में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन उससे पहले ही यूपी एटीसए ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय कर दिया है. साथ ही अन्य विस्फोटक सामाग्री और हथियार को बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे आतंकी को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नामक संगठन से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और आधुनिक असलहे बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-ना'पाक' मंसूबों पर फिरा पानी, पेशावर से हैंडल हो रहे थे यूपी में पकड़े गए आतंकी