उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एटीएस ने भोपाल से गिरफ्तार किए दो संदिग्ध, कई जगह की छापेमारी - यूपी एटीएस

यूपी एटीएस टीम ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके से नक्सली गतिविधियों के संदेह में दंपति को गिरफ्तार किया है. टीम को दंपत्ति के पास से नक्सलवाद से जुड़ा साहित्य और कई फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं.

गिरफ्तार दंपति (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 9, 2019, 9:02 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 9:31 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में जुड़े हुए नक्सली मानसिकता के 2 लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. सोमवार को की गई छापेमारी के तहत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से 6 लोगों से बातचीत कर उन्हें छोड़ दिया गया है. हालांकि उनके मोबाइल लैपटॉप और दस्तावेज को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं भोपाल के एक दंपति को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया गया है.

दो संदिग्ध गिरफ्तार

  • सोमवार को यूपी एटीएस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की.
  • जिसके तहत भोपाल से संदिग्ध दंपति को गिरफ्तार किया गया है.
  • गिरफ्तार किए गए दंपति में भोपाल निवासी मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी अनीता श्रीवास्तव है.
  • आईजी एटीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध आरोपी मछली शहर जौनपुर के रहने वाले हैं.
  • यह अपनी पहचान छुपाकर भोपाल में रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए दंपतियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.

उत्तरप्रदेश एटीएस टीम ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके से नक्सली गतिविधियों के संदेह में दंपति को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने शाहपुरा के विकास कुंज से मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने दंपत्ति के पास से नक्सलवाद से जुड़ा साहित्य और कई फर्जी दस्तावेज भी जप्त किए हैं. पुलिस अब दंपत्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ ले जाएगी.

वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में दंपति मनीष श्रीवास्तव और अनीता श्रीवास्तव से पूछताछ की गई है. पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से नक्सलवाद से जुड़ा हुआ साहित्य और मोबाइल फोन लैपटॉप जप्त किया गया है. इसके अलावा अनीता श्रीवास्तव के नाम की कई फर्जी दस्तावेज भी एटीएस ने जप्त किए हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details