लखनऊ: यूपी एटीएस (UP ATS) की लखनऊ यूनिट ने धर्मांतरण मामले (conversion case) के मास्टरमाइंड उमर गौतम (Umar Gautam) की गिरफ्तारी की थी. दावा किया गया था कि उसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. इसके बाद से ही उमर गौतम के सहयोगियों पर भी कार्रवाई करते हुए एटीएस की टीम ने कई और गिरफ्तारियां की थी. शनिवार को धर्मांतरण के मामले में यूपी एटीएस की टीम ने तीन और लोगों को महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार किया है. इनको आज रात तक लखनऊ (Lucknow) लाया जाएगा, जिसके बाद ही इन तीनों आरोपियों से एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -AMU में पढ़ चुके भाई-बहन के धर्मांतरण के तार उमर गौतम से तो नहीं जुड़े ?
यूपी एडीजी कानून-व्यवस्था (ADG Law and Order) प्रशांत कुमार के मुताबिक धर्मांतरण मामले (conversion case) में सबसे पहले उमर गौतम (Umar Gautam) की गिरफ्तारी की गई थी. उससे पूछताछ करने के बाद सलाउद्दीन, इरफान शेख, राहुल, भोला, मुफ्ती जहांगीर आलम और मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही इन सभी लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. जिसमें उमर गौतम के अवैध धर्मांतरण के एजेंट से जुड़े कई और लोग प्रकाश में आये थे. इसके बाद ही एटीएस लखनऊ की टीम महाराष्ट्र पहुंची और वहां से कांवरे उर्फ एडम, कौशल आलम और डॉक्टर अर्सलान को नागपुर से गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें -धर्म परिवर्तन की मुहिम के अहम किरदार मौलाना उमर गौतम का वीडियो वायरल, सुनिए क्या कहा