लखनऊ: यूपी एटीएस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. एटीएस ने आईएसआई के इनामी आतंकी फैजान को गिरफ़्तार (UP ATS arrested AMU student and ISIS terrorist Faizan) कर लिया. फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. वह अलीगढ़ में ISIS मॉड्यूल तैयार कर रहा था. इसके पहले यूपी एटीएस फैजान के आठ साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से फैजान फरार चल रहा था. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक वह आतंकी हमले की साजिश रच रहा था.
यूपी एटीएस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंक की फैक्ट्री बनाने वालों पर अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है. बुधवार को एटीएस ने एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क की पढ़ाई करने वाले फैजान बख्तियार को गिरफ्तार कर लिया. फैजान पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित था. आरोप है कि प्रयागराज के करेली का रहने वाले फैजान ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अपने साथियों अब्दुल्लाह अर्सलान, माज बिन तारिक और अन्य के साथ आतंकी संगठन आईएसआईएस की बैयत ली थी. इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही आईएसआईएस मॉड्यूल तैयार कर रहे थे.