उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU स्टूडेंट व ISIS आतंकी फैजान गिरफ्तार, यूपी में आतंकी हमले की रच रहा था साजिश - UP ATS arrested AMU student

यूपी में आतंकी हमले की साजिश रच रहे ISIS आतंकी फैजान को बुधवार को गिरफ्तार (UP ATS arrested AMU student and ISIS terrorist Faizan) कर लिया गया. फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है.

AMU स्टूडेंट व ISIS आतंकी फैजान गिरफ्तार, यूपी में आतंकी हमले की रच रहा था साजिश
up-ats-arrested-amu-student-and-isis-terrorist-faizan

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 3:31 PM IST

लखनऊ: यूपी एटीएस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. एटीएस ने आईएसआई के इनामी आतंकी फैजान को गिरफ़्तार (UP ATS arrested AMU student and ISIS terrorist Faizan) कर लिया. फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. वह अलीगढ़ में ISIS मॉड्यूल तैयार कर रहा था. इसके पहले यूपी एटीएस फैजान के आठ साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से फैजान फरार चल रहा था. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक वह आतंकी हमले की साजिश रच रहा था.

यूपी एटीएस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंक की फैक्ट्री बनाने वालों पर अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है. बुधवार को एटीएस ने एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क की पढ़ाई करने वाले फैजान बख्तियार को गिरफ्तार कर लिया. फैजान पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित था. आरोप है कि प्रयागराज के करेली का रहने वाले फैजान ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अपने साथियों अब्दुल्लाह अर्सलान, माज बिन तारिक और अन्य के साथ आतंकी संगठन आईएसआईएस की बैयत ली थी. इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही आईएसआईएस मॉड्यूल तैयार कर रहे थे.

डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया, फैजान और उसके साथियों को उनके आतंकी आकाओं ने यूपी में हमला करने का हुक्म दिया था, जिस वजह ये लोग अपनी टीम तैयार कर रहे थे. इसके पहले यूपी एटीएस ने फैजान के साथी अब्दुल्लाह अर्सलान, माज बिन तारिक समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. नवंबर माह में गिरफ्तार हुए अब्दुल्ला अर्सलान और माज ने दिवाली में बम ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी. अर्सलान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.

वहीं, माज बिन तारिक ने एएमयू से ही बीकॉम की पढ़ाई की थी. ये सभी पुणे में मौजूद आईएसआईएस हैंडल्स के संपर्क में थे, जो इनकी मदद कर रहे थे. यूपी एटीएस अलीगढ़ के इस आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े अब्दुल्लाह अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीउद्दीन, फराज अहमद, अब्दुल समद और फैजान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का आज दूसरा दिन, भ्रमण के बाद आज परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला

Last Updated : Jan 17, 2024, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details