उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश, ATS ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार - लखनऊ में आतंकी

यूपी एटीएस की टीम ने काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और मंडियांव थाना क्षेत्र से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों का कनेक्शन अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. राजधानी के अन्य इलाकों में भी एटीएस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

लखनऊ समाचार.
लखनऊ समाचार.

By

Published : Jul 11, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार मिले हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

जानकारी देते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर.

एडीजी ने बताया पूरा घटनाक्रम
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूपी एटीएस ने आज बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. आतंकवादी संगठन अलकायदा समर्थक दो आतंकियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों आतंकियों में मिनहाज अहमद पुत्र सिराज अहमद, निवासी रिंग रोड, बगारिया, जेहटा बरावन कला, दुबग्गा और मसीरुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन, निवासी सीतापुर रोड, मोहिबुल्लापुर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अलकायदा समर्थित अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े दो आतंकियों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार करके उनके कब्जे से आधुनिक असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही बरामद विस्फोटक को BDS टीम की सहायता से निष्क्रिय कराया जा रहा है. साथ ही स्थानीय पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकी संगठन के इशारे पर रच रहे थे साजिश
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूपी एटीएस को यह सूचना प्राप्त हुई कि आतंकवादी संगठन अलकायदा का एक सदस्य जिसका नाम उमर हलमंडी है, को संगठन द्वारा भारत में अलकायदा की आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिये गये थे. उमर हलमंडी पाकिस्तान, अफगानिस्तान बार्डर क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियां संचालित करता है. उक्त कार्य के लिये उमर हलमंडी द्वारा भारत में AQIS संगठन में सदस्यों की भर्ती और उन्हें रेडिक्लाइज करने का कार्य किया जा रहा है.

मास्टरमाइंड ने लखनऊ में चिन्हित किये थे मॉड्यूल
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इसी के अन्तर्गत उमर हलमंडी ने कुछ जेहादी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को लखनऊ में चिन्हित एवं नियुक्त कर अलकायदा के मॉड्यूल को खड़ा किया है. यह मॉड्यूल अंसार गजवतुल हिंद (AGH) जो अलकायदा का ही अंग है, के अन्तर्गत आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिये तैयार किया गया है. उक्त अलकायदा मॉड्यूल के प्रमुख सदस्यों में मिनहाज, मसीरुद्दीन व शकील का नाम प्रकाश आया है.

15 अगस्त को यूपी को दहलाने की थी साजिश, पार्क और स्मारक थे निशाने पर
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इन लोगों ने उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने अन्य सहयोगियों की सहायता से 15 अगस्त के पूर्व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों विशेषकर लखनऊ में महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने, मानव बम आदि के द्वारा आतंकवादी घटना कारित करने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिये इनके द्वारा शस्त्र, विस्फोटक आदि एकत्र किया गया है.

पाकिस्तान के पेशावर से हैंडल हो रहे थे आतंकी.

इन्होंने बनाई थी साजिश, गिरफ्तार हुए
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने में मिनहाज अहमद पुत्र सिराज अहमद, निवासी रिंग रोड, बगारिया, जेहटा बरावन कला, दुबग्गा और मसीरुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन, निवासी सीतापुर रोड, मोहिबुल्लापुर मुख्य भूमिका निभा रहे थे. इस आतंकवादी गिरोह में लखनऊ, कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं. इनके द्वारा उत्तर प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ में कभी भी आतंकवादी घटना कारित की जा सकती थी. इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए आतंकवादियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एक टीम के द्वारा आतंकी अभियुक्त मिनहाज अहमद पुत्र सिराज अहमद के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त मिनहाज घर पर मिला और गिरफ्तार कर लिया गया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मिनहाज अहमद के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व जामा तलाशी से एक अदद पिस्टल बरामद हुई, जिसका विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है. घर से बरामद IED को BDDS टीम की मदद से निष्क्रिय कराया जा रहा है. दूसरी टीम के द्वारा अभियुक्त मसीरुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त के घर से भी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए, जिसका विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है. दोनों अभियुक्तों को ATS द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jul 11, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details