लखनऊ:यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) सोमवार से शुरू हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को योगी सरकार ने 33 हजार 700 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. इससे विकास कार्यों को रफ्तार दी जा सकेगी. इस अनुपूरक बजट में केंद्रीय योजनाओं को प्रदेश में आगे बढ़ाने निवेश प्रस्तावों को बढ़ावा देने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था को देखते हुए अनुपूरक बजट में तमाम तरह के प्रावधान नजर आएंगे.
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 33 हजार 700 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश - UP Assembly Winter Session
07:38 December 05
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार
अनुपूरक बजट सदन में पेश करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जाएगी. सूत्रों के अनुसार अनुपूरक बजट करीब 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक आकार का होगा. सदन की कार्यवाही में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 33 हजार 700 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट में फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर पैसे की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा अन्य तमाम योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी. अनुपूरक बजट पेश (Winter session of UP assembly) करते समय समाजवादी पार्टी सदन में हंगामा भी कर सकती है. समाजवादी पार्टी ने सत्र को 7 दिन चलाए जाने की मांग की थी सदन में पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. 6 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी. इसके बाद 7 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य किये जाएंगे.
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट में किए गए प्रावधान | |
|
|
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले रविवार को कार्य मंत्रणा समिति व सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शीतकालीन सत्र को सुचारू और व्यवस्थित चलाए जाने की सभी दलों से अपील की. विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा कार्यमंत्रणा की बैठक हुई जिसमें सदन के एजेंडे पर चर्चा हुई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें.
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाही के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं दूसरी तरफ आज से शुरू हुए सदन की कार्यवाही में पहले दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उपस्थित नहीं रहे. उन्होंने वह मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में मतदान किया. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडे ने कहा कि सदन चलाए जाने में समाजवादी पार्टी पूरा सहयोग करेगी जनहित से जुड़े मुद्दों को हम सदन में उठाने का काम करेंगे.सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दों तक सरकार को सदन में घेरेंगे.जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे.