उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हृदय नारायण दीक्षित का बड़ा फरमान, विधानसभा में नहीं मिलेगा एक गिलास पानी - यूपी विधानसभा अध्यक्ष

जल संकट मौजूदा दौर की सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आया है. ज्यादातर हिस्सों में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है. इससे निपटने के लिए सामाजिक और शासकीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने किया है जो विधानसभा में लागू होगा.

जल संरक्षण के लिए यूपी विधानसभा अध्यक्ष की नई पहल.

By

Published : Jul 19, 2019, 8:35 PM IST

लखनऊ:देश और दुनिया में बढ़ते जल संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने एक नई पहल की है. उन्होंने विधानसभा सचिवालय समेत पूरे परिसर में अतिथियों को पेश किए जाने वाले एक गिलास पानी की जगह आधा गिलास पानी देने के आदेश दिए हैं. अध्यक्ष ने विधानसभा के अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वे भी अपने घर और अपने क्षेत्र में इस पहल को आगे बढ़ाएं.

जल संरक्षण के लिए यूपी विधानसभा अध्यक्ष की नई पहल.
पानी बचाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की पहल
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि पूरे देश में जल संकट की आहट है. पानी को लेकर कहीं-कहीं लड़ाई भी हुई है. तमाम लोग कतारबद्ध होकर पानी लेते हुए देखे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता का जल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है. आज जल संकट देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इससे निपटने के लिए सामूहिक पहल की आवश्यक्त है. साथ ही बिना किसी देरी के जस संरक्षण के प्रयास शुरू करने होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष होने के नाते मेरे मन में विचार आया कि अगर सबसे बड़े अधिष्ठान से इसकी शुरुआत की जाए तो इससे जल की बचत होगी. साथ ही लोगों को एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा. हमने विधानसभा के अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को जागरूक करें.
-हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष

जल संकट को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह प्रयास शानदार है. अगर सरकार चाहती है कि जल संकट दूर हो तो अच्छी बात है. इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास प्रदेश और देश की जनता को भी करने चाहिए. ऐसे अभियानों में जनभागीदारी की जरूरत है. अध्यक्ष का यह प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है.
-रतिभान त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार

जल संकट को लेकर मौजूदा स्थिति बहुत भयावह है. बहुत सारे जिले डार्क जोन में हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का यह संदेश बहुत मायने रखता है. हम अपने गांव क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे, ताकि लोग जल संकट से लड़ सकें और आने वाले समय में जल संकट बढ़ने न पाए.
-रमेश मिश्रा, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details