लखनऊ:देश और दुनिया में बढ़ते जल संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने एक नई पहल की है. उन्होंने विधानसभा सचिवालय समेत पूरे परिसर में अतिथियों को पेश किए जाने वाले एक गिलास पानी की जगह आधा गिलास पानी देने के आदेश दिए हैं. अध्यक्ष ने विधानसभा के अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वे भी अपने घर और अपने क्षेत्र में इस पहल को आगे बढ़ाएं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष होने के नाते मेरे मन में विचार आया कि अगर सबसे बड़े अधिष्ठान से इसकी शुरुआत की जाए तो इससे जल की बचत होगी. साथ ही लोगों को एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा. हमने विधानसभा के अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को जागरूक करें.
-हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष
जल संकट को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह प्रयास शानदार है. अगर सरकार चाहती है कि जल संकट दूर हो तो अच्छी बात है. इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास प्रदेश और देश की जनता को भी करने चाहिए. ऐसे अभियानों में जनभागीदारी की जरूरत है. अध्यक्ष का यह प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है.
-रतिभान त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार
जल संकट को लेकर मौजूदा स्थिति बहुत भयावह है. बहुत सारे जिले डार्क जोन में हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का यह संदेश बहुत मायने रखता है. हम अपने गांव क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे, ताकि लोग जल संकट से लड़ सकें और आने वाले समय में जल संकट बढ़ने न पाए.
-रमेश मिश्रा, विधायक