लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार को एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की. कल्याण सिंह गंभीर हालत में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. हालत बिगड़ने पर तीन जुलाई को उनको लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 4 जुलाई को उनको एसजीपीजीआई (SGPGI) शिफ्ट किया गया था. उनको सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर बुधवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का इलाज संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में बीते कई दिनों से चल रहा है. कल्याण सिंह को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. संस्थान के डॉक्टरों के मुताबिक, बीते शनिवार से पूर्व सीएम की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ उनका हाल-चाल लेने के लिए पीजीआई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी. उनको चैतन्यता की समस्या थी. लोहिया संस्थान में जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री में अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. उनके शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का भी पाया गया. इसके अलावा माइनर हार्ट अटैक के भी लक्षण पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया था. एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.