लखनऊः उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित 18वीं विधानसभा के सदस्यों को सदन की कार्यवाही व e-vidhan सिस्टम के अंतर्गत कैसे सवाल पूछने हैं आदि के प्रशिक्षण के लिए 20 मई को प्रबोधिनी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे. सभी नवनिर्वाचित विधायकों को इस कार्यक्रम के जरिए सदन की कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि विधानसभा में सभी विधायकों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 मई को प्रबोधिनी कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विधायकों को बुलाया गया है. इसके बाद उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सबके सहयोग से विधानसभाएक नए स्वरूप में नजर आएगी.
यूपी विधानसभा का सत्र 23 मई से, लोकसभा अध्यक्ष देंगे खास मंत्र - UP Vidhan Sabha
यूपी विधानसभा का सत्र 23 मई से शुरू हो रहा है. इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन से जुड़ी कार्यवाही के बारे में नए विधायकोंं को कुछ सीख देंगे. इस सत्र में योगी सरकार का दूसरा बजट भी पेश होगा.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि 23 मई से विधानसभा सत्र शुरू होगा. सदन की कार्यवाही के दौरान सभी विधायकों की टेबल पर एक टैबलेट लगाया गया है जो ई विधान सिस्टम से जुड़ा रहेगा और सदन की कार्यवाही उससे ही होगी. इस बार सभी 403 विधायकों की कुर्सियां लगाई गई है, इससे पहले 379 कुर्सियां सदन के अंदर थी, जिसे इस बार बढ़ा दिया गया है. इस बार 416 सीटें हो गई है. 14 मंत्री विधान परिषद से हैं, उनकी भी सदन में बैठने को लेकर व्यवस्था की गई है. सभी सदस्यों को बोलने की बाध्यता अपनी ही सीट से रहेगी.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सभी विधानमंडल दल के नेताओं से हमने सहयोग की अपेक्षा की है. सभी विधायकों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार सीटें निर्धारित करने का काम किया जाएगा. 23 मई से राज्य विधानमंडल दल का सत्र शुरू हो रहा है. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के हित के लिए सदन में चर्चा होगी. 26 मई को विधानसभा में सरकार का बजट पेश होगा. सदन की कार्यवाही के दौरान होने वाले हंगामे से बचने के लिए प्रयास होगा कि हम सब से बात करें ताकि सदन सुचारू और व्यवस्थित तरीके से चल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप