उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सदन में  8479 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश - up assembly

शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. योगी सरकार द्वारा विधानसभा में आज 8479 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश तो 168903 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया गया.

आज आएगा लेखा अनुदान व अनुपूरक बजट
आज आएगा लेखा अनुदान व अनुपूरक बजट

By

Published : Dec 16, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 10:52 AM IST

लखनऊ: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में सपा कांग्रेस के शोरगुल हंगामे के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने लेखा अनुदान और अनुपूरक बजट पेश कर दिया. वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन के पटल पर लेखा अनुदान व अनुपूरक बजट पेश किया. 8479.53 करोड़ (आठ हजार चार सौ उन्न्यासी करोड़) रुपए का अनुपूरक बजट पेश तो 168903 करोड़ (एक लाख 68 हजार नौ सौ तीन करोड़ रुपए) का लेखानुदान पेश किया गया. योगी सरकार का यह दूसरा अनुपूरक बजट है. इस दौरान सपा व कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया.

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट में सबसे खास बात यह है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार ने भत्ता देने की व्यवस्था बनाई है, सरकार ने इसके लिए 4000 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था निर्धारित की है. विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस अनुपूरक बजट में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों को महत्व देते हुए उनके लिए कई नई योजनाओं का ऐलान किया है. साथ ही किसानों की नाराजगी दूर करने को लेकर केंद्र सरकार की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह एक नई योजना भी शुरू की है, जिससे विधानसभा चुनाव में भाजपा का किसानों को लुभाने में फायदा मिल सकता है.

ये है खास अनुपूरक बजट में

  • योगी सरकार ने 8479.53 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है.
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी इसके लिए बजट में 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • योगी सरकार दिव्यागों का अनुदान बढ़ाएगी और इसके लिए बजट में 167 करोड़ की व्यवस्था की गई है. बुजुर्ग और किसान पेंशन भी बढ़ेगी और इसके लिए 670 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • योगी सरकार यूपी गौरव सम्मान शुरू करेगी और अनुपूरक में इसका भी इंतजाम किया गया है.
  • चुनावी साल में प्रचार प्रसार के लिए सूचना विभाग का बजट भी 150 करोड़ रुपये बढ़ाया है.


    वहीं सदन में ये विधेयक भी पेश
  • यूपी माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2021 पेश.
  • यूपी मोटरयान कराधान संशोधन अध्यादेश 2021 पेश.
  • अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन अध्यादेश 2021 पेश.

    यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा

बता दें कि इससे पहले बुधवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सपा और कांग्रेस सदस्यों ने विधान भवन के बाहर महंगाई कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम किया था. वहीं सदन की कार्रवाई शुरू होते ही शोक प्रस्ताव रखा गया था. जिसपर सबने अपनी संवेदनाएं प्रकट की. कल सदन में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एयरक्राफ्ट के दुर्घटना में मृतक सीडीएस जनरल बिपिन रावत व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

सीएम योगी ने कहा था कि जनरल रावत एक बड़े सैन्य अधिकारी थे और उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए तमाम साहसिक और शौर्य प्रदर्शन वाले काम किए हैं. उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन उमाशंकर सिंह, कांग्रेस की नेता सदन आराधना मिश्रा उर्फ मोना सहित अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details