उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में चर्चा के बीच हंगामा, 30 मिनट के लिए स्थगित - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही चर्चा के बीच हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद विधानसभा को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

etv bharat
विधानसभा में चर्चा के बीच हंगामा.

By

Published : Feb 17, 2020, 11:47 AM IST

लखनऊ: विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जान से मारे जाने की धमकी का मामला विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं से अखिलेश को जान का खतरा है.

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की, लेकिन चौधरी अपनी कुर्सी पर खड़े होकर बोलते रहे. विपक्ष के अन्य सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते आधे घंटे के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: IIT BHU के भावी इंजीनियरों ने देखे देश की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले हथियार

अखिलेश यादव की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है. भाजपाई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
-रामगोविंद चौधरी, नेता विरोधी दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details