उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Mission 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के साथ यूपी में तेजी होगी चुनावी तैयारियां, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र - सीएम योगी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 और 8 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान वह भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जीत का मंत्र देंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

By

Published : Aug 4, 2021, 12:43 PM IST

लखनऊ:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर 7 व 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. 7 अगस्त को वह राजधानी लखनऊ में बीजेपी के तमाम संगठनात्मक अभियानों को लेकर पार्टी नेताओं और सरकार के मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित 2 दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के साथ ही बीजेपी की चुनावी तैयारियां रफ्तार पकड़ेंगी. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जेपी नड्डा बीजेपी संगठन से लेकर योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

अपने यूपी दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी सरकार और संगठन को लेकर जो कमियां हैं. उसे दुरुस्त करने के लिए पार्टी नेताओं और सरकार के महत्वपूर्ण लोगों के साथ मंथन करेंगे. जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा 7 अगस्त को राजधानी में बीजेपी के संगठनात्मक दृष्टि से सभी 403 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों के साथ चुनाव पर चर्चा करेंगे और चुनाव की तैयारियों को किस प्रकार से आगे बढ़ाना है. उस पर चर्चा करते हुए चुनावी रणनीति बनाने का काम करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी विधानसभा 2022 को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही विपक्षी दलों को कैसे आक्रामक तरीके से जवाब देना है और अपनी चुनावी तैयारियों व आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों को चुनावी मंत्र देने का काम करेंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 अगस्त को राजधानी में अटल कन्वेंशन सेंटर में यूपी के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्यों के साथ संवाद करेंगे. 7 अगस्त को ही करीब 4 बजे जेपी नड्डा योगी सरकार के मंत्रियों के साथ सरकार के कामकाज पर फीडबैक लेने और उन्हें चुनाव को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ कोर ग्रुप की बैठक भी करेंगे. इसके अलावा वह लखनऊ क्षेत्र के बीजेपी विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 अगस्त को आगरा में कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. यह बैठक बीजेपी संगठन की दृष्टि से ब्रज क्षेत्र की बैठक होगी. जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ प्रबंधन से लेकर चुनावी तैयारियों को चर्चा करेंगे. इसके अलावा विपक्षी दलों की सभी गतिविधियों पर किस प्रकार से नजर रखनी है और उन्हें कैसे आक्रामक तरीके से जवाब देना है. इस पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही अपनी चुनावी तैयारियों और चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों को कैसे आगे बढ़ाना है. इन सब विषयों पर वह पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें-UP Mission 2022 : सांसदों को जनता के बीच जाने का दिया टास्क, योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details