उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौकाने वाले होंगे इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: संजय सिंह - लखनऊ की खबरें

अयोध्‍या मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर संजय स‍िंंह ने गुरुवार को एक बार फ‍िर यह मुद्दा उठाया. कहा क‍ि अगर वास्तव में आदित्यनाथ के अंदर न्याय के प्रति थोड़ी भी आस्था है तो उन सारे दलितों और वंचित समाज के लोगों की जमीनों को आप दिलवाने का काम करें.

चौकाने वाले होंगे यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: संजय सिंह
चौकाने वाले होंगे यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: संजय सिंह

By

Published : Dec 30, 2021, 7:23 PM IST

लखनऊ :आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव जनता के बुनियादी मुद्दों पर लड़े जाएंगे. चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित होंगे.

दावा किया कि आम आदमी पार्टी को जनता का व्यापक समर्थन मिलेगा. आम आदमी पार्टी के यूपी में जनाधार को लेकर उठने वाले सवालों पर भी उन्होंने व‍िपक्षी दलों को जवाब द‍िया.

संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि वह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग वर्ग, समूह के साथियों से जो अपने आंदोलन और अपने मुद्दों को अलग-अलग तरीके से उठा रहे हैं, उनसे भी रैली में आने का आह्वान करते हैं. कहा कि केजरीवाल अपने संबोधन में उन सभी मुद्दों को उठाएंगे और उन पर आम आदमी पार्टी की क्या राय है, यह भी बताएंगे.

अयोध्‍या में रामलला का दर्शन करने के बाद अब वह दो जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं. स्‍मृत‍ि उपवन में 11 बजे केजरीवाल महारैली को संबोध‍ित करेंगे. हमारे जितने प्रभारी और संभावित प्रत्याशी हैं वह भी मजबूत भागीदारी करेंगे.

अयोध्‍या मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर संजय स‍िंंह ने गुरुवार को एक बार फ‍िर यह मुद्दा उठाया. कहा क‍ि अगर वास्तव में आदित्यनाथ के अंदर न्याय के प्रति थोड़ी भी आस्था है तो उन सारे दलितों और वंचित समाज के लोगों की जमीनों को आप दिलवाने का काम करें.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने प्रतिनिधिमंडल को ठहराया अनाधिकृत, शुरू हो गया इस्तीफों का दौर

कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो गरीब की जमीन हड़पेगा, उसके घर पर बुलडोजर चलवाएंगे. अपने विधायकों, मेयर व अपने अधिकारियों पर बुलडोजर चलवाइये ताकि यह पता चले कि आपके मन में कितना न्याय है.

दिल्ली के विधायक चौधरी सुरेंद्र, उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, दिल्ली के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, दिल्ली के विधायक हाजी यूनुस, दिल्ली के विधायक रोह‍ित मेहरोल‍िया, पूर्व विधायक नितिन त्यागी, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी ब्रिज लाल लोधी, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अभिनव राय, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी ब्रिज कुमारी, आशुतोष सेंगर और पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश यादव को यूपी व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इनके नाम घोष‍ित करते हुए संजय स‍िंह ने बताया क‍ि ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव संचालन और प्रचार प्रसार के लिए काम संभालेंगे.

कई लोगों ने थामा आप का दामन

गुरूवार को कई लोगों को संजय स‍िंह ने आप की सदस्‍यता ग्रहण कराई. इसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव दिनेश चंद्रा, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज लखनऊ प्रबंधक राजकमल यादव, जनवादी लोकतांत्रिक पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इसमा जहीर शाम‍िल हैं.

इन्‍हें सदस्‍यता ग्रहण कराते हुए संजय स‍िंह ने व‍िश्‍वास जताया क‍ि नए साथियों के आने से पार्टी को और मजबूती म‍िलेगी. प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details