लखनऊ: बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर पहले और दूसरे चरण के 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इसकी घोषणा की. पार्टी का दावा है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 'एकला चलो रे' की तर्ज पर चल रही है. अपने बलबूते वे अकेले विरोधियों का गणित भी बिगाड़ेगी और चुनाव के बाद अपनी पार्टी को मिली सीटों से वे सरकार के सामने निषाद आरक्षण की मांग को भी रखेंगे.
UP assembly election: पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए 25 VIP उम्मीदवारों की सूची जारी, जानिए किसे मिला मौका विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि उनकी पार्टी ने यूपी में अब तक 165 सीटों पर दावेदारी करने की बात कही थी लेकिन अब वीआईपी पार्टी 165 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार प्रत्याशी को उतार कर यूपी विधानसभा चुनाव जितने का काम करेगी. मुकेश सहनी का कहना हैं कि वे हर हाल में निषाद आरक्षण को यूपी में लागू करवा कर रहेंगे.
यह भी पढ़ें :क्या जाटलैंड के राजनीतिक समीकरणों से प्रभावित होगा यूपी चुनाव, इस बार किसे नफा और किसे नुकसान
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है, 'पिछले 70 वर्षों से निषाद समाज के साथ यही हो रहा है. आखिर कब हम शोषित होते रहेंगे? लेकिन अब और नहीं. हमारे समाज में सबसे अधिक गरीबी है. इसलिए एससी-एसटी में आरक्षण लेना हमारा अधिकार है. इसे हम हर हाल में लेकर रहेंगे.'
गौरतलब है कि विकासशील इंसान पार्टी बिहार में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में सत्ता में बैठी हुई है. मुकेश सहनी वहां मंत्री पद भी संभाल रहे हैं. पार्टी की तरफ से पहली बार अपने प्रत्याशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में हैं. प्रत्याशियों को चुनाव में उतारने से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के कई प्रयास किए गए. उधर, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पहले ही निषाद पार्टी के साथ मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी है.