उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पहुंचेंगी लखनऊ, अखिलेश से करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी. साथ ही उनके साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.

ममता बनर्जी का लखनऊ दौरा
ममता बनर्जी का लखनऊ दौरा

By

Published : Feb 7, 2022, 10:40 AM IST

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आ रही हैं. सोमवार शाम ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच जाएंगी. यहां पर तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे. रात में वे लखनऊ में ही ठहरेंगी. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी. साथ ही उनके साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.

पश्चिम बंगाल में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो समाजवादी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था, जिससे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी सत्ता में वापस हुईं थीं. अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और समाजवादी पार्टी के साथ तृणमूल कांग्रेस ने गठबंधन भी किया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बाद में यह साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस नहीं लड़ेगी, बल्कि समाजवादी पार्टी को अपना पूरा समर्थन देगी.

2024 में तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव को समर्थन देने के लिए ही ममता बनर्जी मंगलवार को उनके साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने और सपा मुखिया अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए पहले ही कह दिया है. यहां पर पार्टी के नेता लगातार समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता को भी समझाने में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें:कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह

बता दें कि पूर्वांचल में तृणमूल कांग्रेस इसलिए मजबूत हो गई है, क्योंकि कांग्रेस के कद्दावर नेता ललितेश पति त्रिपाठी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इससे जहां पूर्वांचल में कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है, वहीं टीएमसी मजबूत हो गई है. अब तृणमूल कांग्रेस समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है. लिहाजा इसका फायदा आगामी चुनाव में पूर्वांचल में अखिलेश यादव को मिलता जरूर नजर आ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details