उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly election 2022: सपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में नारेबाजी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - यूपी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आगामी विधानसभा 2022 (Assembly Election 2022) का चुनावी माहौल गर्म है. सपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनाव प्रचार के दौरान गहमा-गहमी हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.

up assembly election
up assembly election

By

Published : Jan 31, 2022, 11:12 AM IST

फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबादजिले में आगामी विधानसभा 2022 (Assembly Election 2022) का चुनावी माहौल गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं सपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनाव प्रचार के दौरान गहमा-गहमी हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिले में रविवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी (Samajwadi party candidate) डॉ० जितेन्द्र यादव व निर्दलीय प्रत्याशी बाबू नरेंद्र सिंह यादव (Independent candidate Babu Narendra Singh Yadav) के समर्थकों में चुनाव प्रचार के दौरान घमासान हो गया. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई. मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपुर विधान सभा (Amritpur Legislative Assembly) के ग्राम पंचायत बराकेशब के गाँव नया नगला में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह यादव के समर्थन में उनकी पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व डॉ० अनीता रंजन अपने समर्थकों के साथ समर्थन में प्रचार करनें गयी थी.उसी दौरान दोनों के समर्थक नारेबाजी को लेकर आमने-सामने आ गये.सपा पक्ष के लोग अखिलेश यादव व पूर्व मंत्री समर्थक नरेंद्र सिंह यादव जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़े: up elections 2022 : नोएडा के SP-RLD गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के दौरान उड़ाए गए नोट

विवाद इतना बढ़ा की समर्थकों में धक्का-मुक्की भी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आचार संहिता उल्लंघन व कोविड नियमों का पालन ना करने पर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details