लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जौनपुर और चंदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे तो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर में रहेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज वाराणसी में रहेंगे. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज वाराणसी में जनसभा करेंगी तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज सोनभद्र, चंदौली और बनारस कैंट में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार व सभाएं करेंगी. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज पूर्वांचल में सक्रिय रहेंगे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज अपने विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे.
आइये देखते हैं कौन सा दिग्गज आज कहां करेगा चुनाव प्रचार
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:40 बजे जौनपुर के टीडी कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में वो बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जाफराबाद और केराकत विधानसभाओं के बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और जनता जनार्दन को संबोधित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी दोपहर 12:40 चंदौली के नवीन कृषि मंडी स्थल के समीप होने वाली रैली को संबोधित करेंगे.
अखिलेश, ममता और जयंत की संयुक्त रैली
आज वाराणसी में अखिलेश, ममता और जयंत की संयुक्त रैली होनी है. उनकी इस रैली में ओम प्रकाश राजभर समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ममता बनर्जी सुबह 10 बजे अखिलेश यादव के साथ जनता को संबोधित करेंगी. इसके बाद वो काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जाएंगी. वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक संयुक्त चुनावी रैली में शामिल होंगे. बता दें, रालोद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यादव की सपा के साथ गठबंधन में लड़ रही है और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के लिए उसकी प्रमुख सहयोगी है.
योगी आदित्यनाथ
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो आज जौनपुर, गाजीपुर व वाराणसी के चुनावी दौरे पर रहेंगे जहां वो कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. सुबह 11:45 बजे टीडी कालेज का मैदान जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी योगी आदित्यनाथ शामिल होगें. जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे गहमर इंटर कॉलेज, गहमर, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 03:00 बजे अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे नेशनल इंटर कालेज, कासमाबाद, जहूराबाद, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 5:00 बजे बल्देव इंटर कालेज का मैदान, पिण्डरा, वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे.