लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को मतदान संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 57.29 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने का दावा किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे समाप्त हुआ. 12 जिले जिनमें अमेठी, रायबरेली की एक सीट (सलोन), सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोंडा में सायं 6:00 बजे तक मिली सूचना के आधार पर कुल 55.15 प्रतिशत मतदान हुआ.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान में 2.25 करोड़ मतदाताओं (1.20 करोड़ पुरूष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 थर्ड जेंडर) ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि मतदान का आधिकारिक समय सायंकाल 6ः00 बजे तक है तथा 6ः00 बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किये जाने के लिए जिलों को निर्देशित किया गया है. ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है, जो बाद में आयोग की तरफ से बताया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए कुल 14,232 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. इसके अलावा 1403 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. इस चरण में कुल 560 आदर्श मतदान केन्द्र, 171 सभी महिलाकर्मी स्पेशल बूथ बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके.
इस चरण में मतदान के लिए पोस्टल बैलट के लिए 4 श्रेणियां (80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवाएं तथा मतदान कमर्चारी) कुल 59,572 मतदाताओं को पोस्टल बैलट जारी किया गया, जिसमें से 52,757 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलट का विकल्प चुना गया था, उनके पते पर जाकर मतदान दल की ओर से मतदान कराया गया. प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाये जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी और प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने के लिए स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था. 27,331 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट का प्रेषण किया गया.