लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी के विधान परिषद सदस्य और कई विधायकों के साथ आगामी चुनाव को लेकर सियासी मंथन किया. अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी विधान परिषद सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए पंचायत चुनाव में मिली हार को लेकर भी फीडबैक लिया.
विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज करने के निर्देश
बैठक के दौरान सपा प्रमुख ने विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियां तेज करने के साथ ही, योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा संभालने की बात कही. कहा कि सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत किया जाए. 2022 में सरकार बनाने को लेकर निचले स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाए.
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने की बैठक बैठक में रामगोपाल यादव भी रहे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस बैठक में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को तेज करने की बात कही. साथ ही जहां जो भी संगठन स्तर पर कमियां हैं उन्हें तत्काल दूर किए जाने की भी बात कही है.
विधानसभा चुनाव व स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज इस महत्वपूर्ण बैठक में, विधानसभा चुनाव 2022 व स्थानीय निकाय के अंतर्गत विधान परिषद सदस्यों का जो चुनाव होना है, उसको लेकर भी चर्चा की. दरअसल, उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले स्थानीय निकाय विधान परिषद का चुनाव कराना चाहती है. जिससे उच्च सदन में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत हो सके. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की रणनीति को कैसे सफल नहीं होने देना है, उसको लेकर पार्टी के सदस्यों के साथ चर्चा की. इसके अलावा सपा प्रमुख ने अभी से संगठन तंत्र को मजबूत करने के साथ चुनाव को लेकर सतर्क रहने की बात कही.
समाजवादी पार्टी के रायबरेली से विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पांडे कहते हैं कि यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक महत्वपूर्ण बैठक थी. आज की बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को मजबूत करना है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है और उसको लेकर हर स्तर पर हम तैयारी कर रहे हैं. इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग करके पंचायत चुनाव जीती है, उसके अनुसार आगामी चुनाव में किस प्रकार से हमको सतर्क रहकर चुनाव लड़ना है उस पर बातचीत हुई है. स्थानीय निकाय के भी चुनाव होने हैं उसको लेकर बातचीत हुई है.
इसे भी पढ़ें-Cabinet Decisions : 2025-26 तक जारी रहेगा आयुष मिशन, 12 हजार आयुष हेल्थ सेंटर खुलेंगे
उन्होंने कहा- हमारी सिर्फ यही मांग है. चुनाव समय से हो और चुनाव आयोग निष्पक्ष रुप से अपना काम करे. इसके अलावा 15 जुलाई को धरना प्रदर्शन किए जाने हैं, उसको भी सफल बनाए जाने को लेकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आह्वान किया है. भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा. यह धरना प्रदर्शन प्रदेश भर के तहसील मुख्यालयों व जिला मुख्यालयों पर होगा.
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहम्मद फाहड़ (कासगंज) को युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामविलास यादव (देवरिया) को युवजन सभा का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है.