उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने जनता से किए बढ़-चढ़कर वादे और फिर सब भूल गई: अखिलेश - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से वादे तो खूब किए पर निभाए एक भी नहीं.

अखिलेश
अखिलेश

By

Published : Aug 21, 2021, 10:20 PM IST

लखनऊ : (UP Assembly Election 2022 ) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलाश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि गरीबी तो हटी नहीं, गरीब की हालत और खराब हो गई है. गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों की संख्या बराबर बढ़ती गई है. उन्होंने कहा, भाजपा ने सत्ता में आने के लिए पहली सरकारों से भी बढ़-चढ़कर वादे किए और अपने वादे भूलने में देर नहीं की. गरीब पर भाजपा राज में चौतरफा मार पड़ी है.

'भाजपा राज में जिंदगी दूभर'

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राज में आज जनमानस की जिंदगी दूभर हो गई है. मंहगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने खाद्य पदार्थों के दामों में आग लगा दी है, तो अब घरेलू ईंधन गैस के दामों में बढ़ोतरी से घरेलू अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है. महिलाओं को इससे सर्वाधिक कष्ट पहुंचा है. जुलाई से लेकर अगस्त माह के बीच रिफाइंड, सरसों का तेल और अरहर की दाल के दामों में पांच से 10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं थोक में चीनी के दाम जहां पिछले माह 3600 रुपये प्रति क्विंटल थे अब 3900 रुपए प्रति क्विंटल हो गए है, इसमें और भी वृद्धि की सम्भावना है.

उन्होंने कहा, जबसे भाजपा सरकार आई है तभी से खाने-पीने की चीजों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. सरसों का दाम अगस्त 2021 में 170 रुपए प्रति लीटर हो गया है. समझ में नहीं आता है कि घर-गृहस्थी पर चोट करके भाजपा को क्या मिल रहा है ? एक ओर जहां उज्ज्वला योजना का प्रचार हो रहा है तो दूसरी ओर ऐसे हालत पैदा किए जा रहे हैं कि गरीब या मध्यम वर्गीय दोबारा गैस सिलेण्डर ही नहीं खरीद पाए. भाजपा सरकार डेढ़ साल पहले ही गैस पर सब्सिडी बंद कर चुकी है. पिछले वर्षों में गैस सिलेण्डर के दामों में दोगुनी से ज्यादा मूल्य वृद्धि हुई है. सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेण्डर की कीमत में एक जनवरी से कुल 165 रुपए प्रति सिलेण्डर की बढ़ोत्तरी हुई है. लखनऊ में अब यह रसोई गैस सिलेण्डर 897.50 रुपए में मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: 23 अगस्त को 27 हजार शक्ति केंद्रों को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

'जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर'

अखिलेश ने कहा कि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई का दबाव फिर बन सकता है. जनता रोज-रोज की इस महंगाई से बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है. अब उसने ठान लिया है कि वह 2022 में किसी भी हालत में भाजपा को फिर सत्ता में नहीं आने देगी. राज्य की जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है जिसने विकास को गति दी थी और जनसामान्य के जीवन को समाजवादी सरकार में सुविधाजनक बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details