लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत छठवें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. इस चरण के चुनाव में 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला 57 विधानसभा सीटों की जनता तय करेगी. छठवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा विपक्षी दलों के भी कई बड़े नेता ताल ठोंक रहे हैं, जंजिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. छठवें चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया की 57 सीटों पर मतदान होगा.
छठवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर की सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की घेराबंदी करने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है. इसी तरह योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया की पथरदेवा सीट से चुनावी मैदान में हैं. सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ताल ठोक रहे हैं.
इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर भी चुनाव काफी दिलचस्प बना हुआ है. वहीं, सिद्धार्थनगर की बांसी विधानसभा से बीजेपी से मंत्री जय प्रताप सिंह व सपा से युवा चेहरा नवीन दुबे चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस प्रत्यासी पर आरोप
इसी प्रकार बीजेपी से मंत्री श्रीराम चौहान गोरखपुर की खजनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया की फेफना सीट से चुनावी मैदान में हैं. इनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री संग्राम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बलिया की बेरिया सीट से बीजेपी से राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला चुनावी मैदान में हैं. वहीं बलरामपुर सदर से बीजेपी प्रत्याशी व मंत्री पलटू राम एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व योगी सरकार की राज्य मंत्री रहीं स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह बलिया सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के सलाहकार पत्रकार रहे शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, विपक्ष से पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में अपनी पहचान रखने वाले विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर की चिल्लू पार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. पिछली बार वह बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.