उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: छठवें चरण का मतदान आज, सीएम योगी समेत कई मंत्री और विपक्षियों की प्रतिष्ठा दांव पर - यूपी चुनाव न्यूज

3 मार्च को छठवें चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.

etv bharat
पक्ष-विपक्ष

By

Published : Mar 2, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 6:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत छठवें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. इस चरण के चुनाव में 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला 57 विधानसभा सीटों की जनता तय करेगी. छठवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा विपक्षी दलों के भी कई बड़े नेता ताल ठोंक रहे हैं, जंजिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. छठवें चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया की 57 सीटों पर मतदान होगा.

छठवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर की सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की घेराबंदी करने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है. इसी तरह योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया की पथरदेवा सीट से चुनावी मैदान में हैं. सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ताल ठोक रहे हैं.

विधानसभा

इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर भी चुनाव काफी दिलचस्प बना हुआ है. वहीं, सिद्धार्थनगर की बांसी विधानसभा से बीजेपी से मंत्री जय प्रताप सिंह व सपा से युवा चेहरा नवीन दुबे चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस प्रत्यासी पर आरोप

इसी प्रकार बीजेपी से मंत्री श्रीराम चौहान गोरखपुर की खजनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया की फेफना सीट से चुनावी मैदान में हैं. इनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री संग्राम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बलिया की बेरिया सीट से बीजेपी से राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला चुनावी मैदान में हैं. वहीं बलरामपुर सदर से बीजेपी प्रत्याशी व मंत्री पलटू राम एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व योगी सरकार की राज्य मंत्री रहीं स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह बलिया सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के सलाहकार पत्रकार रहे शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, विपक्ष से पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में अपनी पहचान रखने वाले विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर की चिल्लू पार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. पिछली बार वह बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.

इसी प्रकार समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे नारद राय बलिया से ठोक रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी बांसडीह से, स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से, साइकिल की सवारी करने वाले लालजी वर्मा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से और राम अचल राजभर अंबेडकर नगर की अकबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तुमकहीराज विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ने वाले प्रमुख चेहरों की बात करें तो विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह बलिया की रसड़ा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इन सभी बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला इनके क्षेत्र की जनता ईवीएम की बटन दबाकर करेगी.

यह भी पढ़ें:आईटी के निशाने पर हरदोई के दो गुटखा कारोबारी, घर समेत 10 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

इतने मतदाता इस चरण में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 05 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, छठें चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष मतदाता, 99,98,383 महिला मतदाता तथा 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

इन विधानसभा सीटों पर चुनाव

  • 277-कटेहरी
  • 278-टांडा
  • 279-आलापुर (अजा.)
  • 280-जलालपुर
  • 281-अकबरपुर
  • 291-तुलसीपुर
  • 292-गैंसड़ी
  • 293-उतरौला
  • 294-बलरामपुर (अजा.)
  • 302-शोहरतगढ़
  • 303-कपिलवस्तु (अजा.)
  • 304-बांसी
  • 305-इटवा
  • 306-डुमरियागंज
  • 307-हर्रैया
  • 308-कप्तानगंज
  • 309-रूधौली
  • 310-बस्ती सदर
  • 311-महादेवा (अजा.)
  • 312-मेंहदावल
  • 313-खलीलाबाद
  • 314-धनघटा (अजा.)
  • 315-फरेंदा
  • 316-नौतनवा
  • 317-सिसवा
  • 318-महराजगंज (अजा.)
  • 319-पनियरा
  • 320-कैम्पियरगंज
  • 321-पिपराइच
  • 322-गोरखपुर शहर
  • 323-गोरखपुर ग्रामीण
  • 324-सहज़नवा
  • 325-खज़नी (अजा.)
  • 326-चौरी-चौरा
  • 327-बांसगांव (अजा.)
  • 328-चिल्लूपार
  • 329-खड्डा
  • 330-पडरौना
  • 331-तमकुही राज
  • 332-फाजिलनगर
  • 333-कुशीनगर
  • 334-हाटा
  • 335-रामकोला (अजा.)
  • 336-रूद्रपुर
  • 337-देवरिया
  • 338-पथरदेवा
  • 339-रामपुर कारखाना
  • 340-भाटपार रानी
  • 341-सलेमपुर (अजा.)
  • 342-बरहज
  • 357-बेल्थरा रोड (अजा.)
  • 358-रसड़ा
  • 359-सिकन्दरपुर
  • 360-फेफना
  • 361-बलिया नगर
  • 362-बांसडीह
  • 363-बैरिया

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 3, 2022, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details