लखनऊ :उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस(Minority Congress) के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. शाहनवाज आलम ने बयान जारी कर बीजेपी, सपा, बसपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं में संघ और बीजेपी के लोग शामिल हैं. इस तरह की घटनाएं एक तरह से भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत है. दुखद है कि सपा और बसपा इन मुद्दों पर खामोश रहती है, सिर्फ कांग्रेस ही आवाज उठाती है.
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि दादरी के अखलाक कांड पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके हत्यारों के खिलाफ कमजोर मुकदमा दर्ज करवाया और लचर विवेचना करवाई. स्थिति यहां तक पहुंच गई थी, कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां को भी अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं रहा. जिसके कारण आजम खां इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की बात सार्वजनिक तौर पर करने लगे. यह पूरा प्रकरण अखिलेश यादव सरकार की घोर मुस्लिम विरोधी मानसिकता को दर्शाता करता है.