उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Elections 2022: दूसरे चरण में हुआ 64.42 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का दावा करते हुए 64.42% मतदान होने की जानकारी दी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में अमरोहा आगे रहा वहीं, शाहजहांपुर अभी भी पीछे चल रहा है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  सहारनपुर लाइव  बिजनौर लाइव  अमरोहा लाइव  संभल लाइव  मुरादाबाद लाइ  रामपुर लाइव  बरेली लाइव  बदाऊं लाइव  शाहजहांपुर लाइव  यूपी विधानसभा चुनाव लाइव  UP Assembly Election 2022  UP Assembly Election  Saharanpur Live  Bijnor Live  Amroha Live  Sambhal Live  Moradabad Lai  Rampur Live  Bareilly Live  Budaun Live  Shahjahanpur Live  UP Assembly Election Live  up assembly election 2022 second phase voting
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव सहारनपुर लाइव बिजनौर लाइव अमरोहा लाइव संभल लाइव मुरादाबाद लाइ रामपुर लाइव बरेली लाइव बदाऊं लाइव शाहजहांपुर लाइव यूपी विधानसभा चुनाव लाइव UP Assembly Election 2022 UP Assembly Election Saharanpur Live Bijnor Live Amroha Live Sambhal Live Moradabad Lai Rampur Live Bareilly Live Budaun Live Shahjahanpur Live UP Assembly Election Live up assembly election 2022 second phase voting

By

Published : Feb 14, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Feb 15, 2022, 4:28 PM IST

लखनऊ: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का दावा करते हुए 64.42% मतदान होने की जानकारी दी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में अमरोहा आगे रहा वहीं, शाहजहांपुर अभी भी पीछे चल रहा है.

वेबकास्टिंग भी कराई गई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए कुल 12228 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. दूसरे चरण में कुल 252 आदर्श मतदान केन्द्र, 127 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके. जनपदों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉल्यून्टियर की व्यवस्था की गई थी, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध थी.

जिलेवार मतदान प्रतिशत

दूसरे चरण के मतदान के लिए पोस्टल बैलट के लिए 04 श्रेणियां (80 वर्ष की आयु से अधिक और दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) कुल 56319 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया. जिसमें से 47615 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया.

जिलेवार मतदान प्रतिशत

प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी. इसके अलावा प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शेड्यूल उपलब्ध कराया गया था. इस श्रेणी के मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी. इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है. उपरोक्त के अतिरिक्त कुल 23349 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट का प्रेषण किया गया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं. इनमें में से कुल 116 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के हैं. जिनमें विधान सभा क्षेत्र 25-कांठ, 125-बरेली कैन्ट एवं 135-शाहजहांपुर से अधिकतम 15 प्रत्याशी एवं 120-भोजीपुरा से न्यूनतम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं.

दूसरे चरण चुनाव में कुल 23404 मतदेय स्थल तथा 12544 मतदान केन्द्र थे. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये थे. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये थे.

मॉनीटरिंग के लिए ये थी व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे. इसके अलावा अतिरिक्त 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया.

शिकायतें मिलने पर हुई कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जन सामान्य के लिए आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित मोबाइल एप सी-विजिल पर कुल 273 शिकायतें प्राप्त हुईं. जिनमें जांच के दौरान 97 शिकायतें सत्य पाई गईं एवं उन पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 148 प्रत्याशी ऐसे थे, जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है.

ईवीएम खराब हुई तो बदली गई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में सभी 23404 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी. मतदान के दौरान जहां से भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहां तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदला गया.

जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 1.29 प्रतिशत बीयू, 0.85 प्रतिशत सीयू एवं 1.30 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 5:00 बजे तक कुल 0.41 प्रतिशत बीयू, 0.41 प्रतिशत सीयू एवं 1.55 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये. चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

इसे पढ़ें- यूपी के भाग्यविधाताओं को सलाम...देखिए दिनभर की खास तस्वीरें...

Last Updated : Feb 15, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details