लखनऊ: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का दावा करते हुए 64.42% मतदान होने की जानकारी दी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में अमरोहा आगे रहा वहीं, शाहजहांपुर अभी भी पीछे चल रहा है.
वेबकास्टिंग भी कराई गई
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए कुल 12228 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. दूसरे चरण में कुल 252 आदर्श मतदान केन्द्र, 127 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके. जनपदों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉल्यून्टियर की व्यवस्था की गई थी, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध थी.
दूसरे चरण के मतदान के लिए पोस्टल बैलट के लिए 04 श्रेणियां (80 वर्ष की आयु से अधिक और दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) कुल 56319 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया. जिसमें से 47615 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया.
प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी. इसके अलावा प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शेड्यूल उपलब्ध कराया गया था. इस श्रेणी के मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी. इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है. उपरोक्त के अतिरिक्त कुल 23349 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट का प्रेषण किया गया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं. इनमें में से कुल 116 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के हैं. जिनमें विधान सभा क्षेत्र 25-कांठ, 125-बरेली कैन्ट एवं 135-शाहजहांपुर से अधिकतम 15 प्रत्याशी एवं 120-भोजीपुरा से न्यूनतम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं.
दूसरे चरण चुनाव में कुल 23404 मतदेय स्थल तथा 12544 मतदान केन्द्र थे. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये थे. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये थे.