लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022)के लिए मंगलवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. अब तक समाजवादी पार्टी ने 198 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा की दूसरी सूची में एटा की मरहरा विधानसभा सीट से अमित गौरव उर्फ टीटू, पीलीभीत की बीसलपुर सीट से दिव्या गंगवार, सीतापुर की लहरपुर सीट से अनिल वर्मा, मिश्रिख सुरक्षित सीट से मनोज राजवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानिए कहां से कौन है प्रत्याशी? - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. आइए जानतें हैं सपा ने किस विधानसभा सीट से किस पर दांव लगाया है.
इसी तरह लखीमपुर की कस्ता सुरक्षित सीट से सुनील कुमार लाला, हरदोई की सांडी सुरक्षित सीट से उषा वर्मा, रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से पद्म श्री जगदीश प्रसाद, अमेठी के जगदीशपुर सुरक्षित सीट से रचना कोरी, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह, अमेठी से महाराजी प्रजापति को प्रत्याशी बनाया गया है. सुल्तानपुर की सुलतानपुर सीट से अनूप संडा, सदर सीट से अरुण वर्मा, लंभुआ से संतोष पांडे व कादीपुर सुरक्षित सीट से भगेलु राम को प्रत्याशी बनाया गया है.
जबकि अयोध्या के मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से अवधेश प्रसाद, अयोध्या सदर से पवन पांडे, बहराइच की नानपारा सीट से माधुरी वर्मा, बहराइच सीट से ययासिर शाह, पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव, गोंडा से सूरज सिंह, कटरा बाजार से बैजनाथ दुबे, कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है.