उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी इलेक्शन 2022ः सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट. सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर. चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार डोर-टू-डोर और वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार अभियान करेंगे सपा प्रचारक.

सपा स्टार प्रचारक
सपा स्टार प्रचारक

By

Published : Jan 23, 2022, 12:07 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी थी. आयोग की अनुमति के बाद सपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर रखा गया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेता पहले चरण के चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार करेंगे. सभी स्टार प्रचारक आयोग की गाइड लाइन के अनुसार डोर-टू-डोर और वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने कैराना में शुरू किया यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का डोर-टू-डोर कैंपेन, कहा हम ही जीतेंगे चुनाव


सपा के स्टार प्रचारकों में ये नेता किए गए शामिल
सपा के स्टार प्रचारकों में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपाध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जया बच्चन, पूर्व सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं.


इसी प्रकार सपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं में हरेंद्र मलिक, राजपाल कश्यप, जावेद अली खान, राजीव राय, राम आसरे विश्वकर्मा, जगपाल दास गुर्जर, श्याम लाल पाल, सुधीर पंवार, तेजेंद्रर सिंह बिर्क, मिठाई लाल भारती, मोहम्मद फहद, प्रदीप तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, राहुल भारती, किरण पाल कश्यप, सुधाकर कश्यप, बच्ची सैनी, हरिश्चंद्र प्रजापति व विनयपाल भी शामिल किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details