लखनऊ:समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की.
अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर सपा नेताओं ने कहा कि वे लोग तो अपर्णा यादव को जानते भी नहीं हैं. हम तो इतना जानते हैं कि मुलायम सिंह यादव की सिर्फ एक ही बहू है, जिनका नाम डिंपल यादव है.
सपा नेताओं की प्रतिक्रिया यह भी पढ़ें:भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
सपा नेताओं ने कहा कि जब सभी राजनीतिक दलों के नेता समाजवादी पार्टी में आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में अपर्णा यादव दिल्ली चली गईं और भाजपा में शामिल हो गई. इससे लगता है कि उनकी मति मारी गई है. इससे समाजवादी पार्टी का कोई नुकसान नहीं होगा. यह भी कहा कि अपर्णा यादव बाहरी हैं और इससे समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारे नेता अखिलेश यादव हैं और प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को हटाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप