लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में लगातार सियासी तापमान बढ़ रहा है. भाजपा से बगावत कर भाजपा को टक्कर देने के लिए भागीदारी मोर्चा के संयोजक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर लगातार राजधानी लखनऊ का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से मुलाकात कर यूपी के सियासी हालात पर चर्चा की.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर, शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय झूठ पार्टी को शिकस्त देने के लिए, सभी पार्टियों को एक मंच पर लाने की मुहिम हैं. उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को प्रदेश में नि:शुल्क बिजली, गरीबों के लिए स्नातकोत्तर तक नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को लागू कराने, गरीबों को नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था कराने, उत्तर प्रदेश में सुशासन की सरकार बनाने के लिए, 24 करोड़ जनता को न्याय देने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के हालात पर चर्चा की गई और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने की भी चर्चा हुई.
विकल्प की तलाश में उत्तर प्रदेश
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह भागीदारी मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. ऐसे में प्रदेश की जनता एक मजबूत विकल्प की तलाश में है. और निश्चित रूप से भागीदारी मोर्चा उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत टक्कर देने का काम करेगा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदार संकल्प मोर्चा उन सभी पार्टियों को एकजुट करने में लगा हुआ है, जो पार्टियां जनता के हित और समाज को सुरक्षित रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं.