उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा का अब पूर्वांचल पर फोकस, योगी के गढ़ में गरजेंगी मायावती - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

चार चरणों के चुनाव बीत जाने के बाद बसपा प्रमुख मायावती का फोकस अब पूर्वांचल पर है. गुरुवार को उन्होंने बस्ती में जनसभा कर वोटरों को रिझाने की कोशिश की. उनकी कुल पांच जनसभाएं प्रस्तावित हैं. इसके साथ ही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चुनावी रैलियां कर वोटरों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

etv bharat
बसपा का अब पूर्वांचल पर फोकस, योगी के गढ़ में गरजेंगी मायावती

By

Published : Feb 24, 2022, 6:51 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के सात चरणों में से चार चरणों के मतदान हो चुके हैं. इन इलाकों के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है. ऐसे में बसपा का फोकस अब पूर्वांचल पर है. गुरुवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने बस्ती में जनसभा कर वोटरों को रिझाने की कोशिश की. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा प्रयागराज मथ रहे हैं.

गौरतलब है कि बसपा को साख बचाने लिए यह चुनाव अहम है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसके चलते पूर्वी यूपी में उनकी पांच रैलियां होनी हैं. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए गोरखपुर में भी जनसभा करेंगी. इस दौरान भाजपा-सपा पर हमलावर रहेंगी. बता दें कि मायावती ने 2 फरवरी को आगरा से रैली शुरू की थी.

भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भले ही 'बसपा मजबूती से चुनाव लड़ रही है' जैसे सहानुभुति वाले बयान दिए हों. लेकिन, बसपा ने अब आक्रामक मूड में रहने का फैसला किया है. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि भाजपा से सहानुभुति उनके वोट बैंक में सेंध लगा सकता है. इसके साथ ही दोनों पार्टी के भविष्य में गठबंधन होने का संदेश जाने से उसका सियासी नुकसान हो सकता है. ऐसे में बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. एमएच खान ने स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ पार्टी का कोई गठबंधन नहीं होगा, भाजपा साम्प्रदायिक पार्टी है.

यह भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर मायावती ने किया ट्वीट

इन जिलों में मायावती की जनसभा-

24 फरवरी : बस्ती मंडल की बस्ती में रैली होगी
26 फरवरी : गोरखपुर मंडल गोरखपुर शहर में रैली होगी
28 फरवरी : आजमगढ़ मंडल का आजमगढ़ शहर में रैली होगी
1 मार्च : मिर्जापुर मंडल सेंट्रल में रखी जाएगी
3 मार्च : वाराणसी मंडल सेंट्रल में रखी जाएगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details