लखनऊ: केंद्रीय शहरी आवास एवं नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार (25 जनवरी) को अपने बेटे (Kaushal Kishore Son) को भाजपा से टिकट मिलने के मामले में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि अगर एक ही परिवार के लोग किसी राजनीतिक दल को चला रहे हों या पीढ़ी दर पीढ़ी उनके परिवार के लोग ही पार्टी की विरासत संभाल रहे हो तो वह परिवारवाद है. मगर एक ही परिवार के लोग अगर राजनैतिक कार्यकर्ता के तौर पर किसी पार्टी के लिए काम कर रहे हो तो वह परिवारवाद नहीं है.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (BJP Office Lucknow) में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान कौशल किशोर (Kaushal Kishor Press Conference) ने यह बातें मीडिया के सम्मुख कहीं. गौरतलब है कि कौशल किशोर लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट (malihabad vidhan sabha) पर इस बार अपनी पत्नी जया देवी कौशल की जगह अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. इसी संबंध में उन पर परिवारवाद को लेकर सवाल उठा.
इसके जवाब में कौशल किशोर ने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही थी कि अगर किसी परिवार का कोई सदस्य राजनैतिक कार्यकर्ता बनकर राजनीति करता है तो वह परिवारवाद नहीं होता. परिवारवाद का अर्थ बस इतना है कि एक पार्टी को लगातार एक ही परिवार के लोग चलाए जा रहे हैं. जैसा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी में हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक बार फिर पाकिस्तान का उल्लेख होने को लेकर कौशल किशोर ने कहा कि हमने पाकिस्तान की बात शुरू नहीं की है. पाकिस्तान की बात अखिलेश यादव ने अपने इंटरव्यू में कही थी. हमने तो बस उनसे सवाल पूछें. जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के हो रहे विरोध को लेकर कौशल किशोर ने कहा कि यह विपक्ष की सोची समझी साजिश है. विपक्ष के लोग ही हमारे प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं. वे नहीं चाहते हैं कि जनता की सेवा भारतीय जनता पार्टी करे.