लखनऊ: यूपी में सियासी उलटफेर जारी है. इस बीच देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था के सदस्य और मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी का एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौलाना सज्जाद नोमानी ने यह खुला पत्र AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के लिए लिखा है. इस पत्र में मौलाना ने ओवैसी से सिर्फ आश्वस्त जीत वाली सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. साथ ही मौलाना ने अन्य सीटों पर ओवैसी से गठबंधन की हिमायत करने की भी अपील की है.
मौलाना सज्जाद नोमानी ने यह खुला पत्र बुधवार रात अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इसके बाद से यह पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में मौलाना ने सियासी माहौल को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी से बड़ी मांग की है. असदुद्दीन ओवैसी जो यूपी में 100 सीटों पर लड़ने का मन बना रहें है उन पर मौलाना ने ओवैसी से सिर्फ उन्हीं सीटों पर लड़ने का आह्वान किया है जिन पर AIMIM की जीत सुनिश्चित मानी जा रही हो.