उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: JDU प्रत्याशियों की जल्द जारी होगी पहली लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जदयू बीजेपी गठबंधन पर लगा ग्रहण. जदयू ने बदायूं , कैंट लखनऊ समेत 26 विधानसभा क्षेत्रों की जारी की सूची. जल्द ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी जदयू.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 23, 2022, 3:02 PM IST

लखनऊःजनता दल यूनाइटेड को उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की सूची तीन दिन पहले ही जारी करनी थी. यह तय हो गया था कि भारतीय जनता पार्टी से जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन (BJP JDU Alliance) नहीं होगा. राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी लखनऊ भी आए थे और प्रत्याशियों के नाम भी लेकर दिल्ली आलाकमान के पास गए थे. इसी बीच जेडीयू और बीजेपी की फिर से बात बनने लगी. वहीं शनिवार को फिर से गठबंधन पर ग्रहण लग गया.

यह भी पढ़ें- रामपुर की पांचों विधानसभा सीट पर सपा रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी: अब्दुल्लाह आजम खान


जेडीयू पार्टी नेताओं का कहना है कि दो दिन में सूची जारी कर दी जाएगी. शनिवार को जिन विधानसभाओं में प्रत्याशी उतारने हैं उनकी सूची जारी कर दी गई है. कई बार बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से वार्ता के बाद सहमति न बनने पर अब पार्टी के नेता दो दिन के अंदर जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) प्रत्याशियों की सूची जारी करने की बात कह रहे हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बताया कि शनिवार को पार्टी की तरफ से 26 विधानसभा क्षेत्रों की सूची (List of 26 Assembly Constituencies) जारी कर दी गई है. पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान करेगी.

इन सीटों पर उतारे जाएंगे प्रत्याशी

रोहनिया, गोसाईगंज, मड़िहान, घोरावल, बांगरमऊ, प्रतापपुर, करछना, बैरिया, तमकुही राज, भिनगा, रोबर्टसगंज, सोहरतगढ़, मड़ियाहूं, चुनार, महरौनी, कैंट लखनऊ, भाटपारा रानी, बिधूना, भोगनीपुर, जहानाबाद, रानीगंज, जगदीशपुर, महमूदाबाद, बरेली कैंट, बिलासपुर, बदायूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details