लखनऊ/जालौनःचुनाव आयोग (Election Commission) ने विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) में धन बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए स्ट्रेजिक टीम का गठन किया गया है. जो लगातार विधानसभा क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में जालौन डकोर कोतवाली पुलिस और एफएसटी टीम (Flying Squad Team) को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग करते समय एक स्कॉर्पियो कार से 55 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. वहीं लखनऊ पुलिस ने चुनाव में लागू आचार संहिता के तहत वाहन चेंकिग के दौरान शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से कार से रुपये बरामद किए हैं.
जालौनः 55 लाख रुपये कैश बरामद
नगदी बरामद होने के बाद पुलिस टीम ने रुपये को जब्त कर लिया है. साथ ही इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है. वहीं पुलिस और एफएसटी इस मामले की जांच में जुट गई है. मामला उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर डकोर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पुलिस टीम ने 55 लाख रुपये की नकदी डकोर कोतवाली क्षेत्र के सोनू ढाबा के पास चल रही चेकिंग के दौरान बरामद की है. स्कॉर्पियो कार हमीरपुर जनपद के राठ की तरफ से आ रही थी.
जालौन-लखनऊ में चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 70 लाख से अधिक रुपये, पढ़ें पूरी खबर - flying squad team
चुनावी मौसम में रुपयों के दुरुपयोग को लेकर लगातार विधानसभा क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर रही अलर्ट पुलिस. जालौन डकोर कोतवाली पुलिस और एफएसटी टीम (Flying Squad Team) को चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो कार से मिले 55 लाख रुपये. लखनऊ पुलिस ने कार से 17.50 लाख रुपये किए बरामद.
यह भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान चेकिंग कर रही डकोर कोतवाली पुलिस और एफएसटी 219 की टीम ने स्कॉर्पियो कार को रोककर उसकी जांच की तो कार की डिग्गी में लाल और काले रंग का एक बैग दिखाई दिया. जिसको खोला तो उसमें 2 हजार और 5 सौ रुपये के नोट भरे हुए थे. जिसे देख पुलिस ने इस बैग को तत्काल अपने कब्जे में ले लिया साथ ही स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों को कार सहित कोतवाली ले आये. उनसे पूछताछ की कि यह रुपए कहा से लाया जा रहा है, लेकिन कोई भी व्यक्ति सही तरह से रुपये के बारे में जानकारी नहीं दे सका.
वहीं एफएससी टीम के हेड पीके तिवारी कैश मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह रुपये खजुराहो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है. जिसे जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था. जिसकी रसीद कार चालक के पास थी लेकिन कार में सवार लोगों द्वारा सही उत्तर न दिए जाने पर इसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही आयकर विभाग कानपुर को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है.
लखनऊः कार से 17.50 लाख रुपये बरामद
लखनऊ पुलिस ने चुनाव में लागू आचार संहिता के तहत वाहन चेंकिग के दौरान शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर कार से 17.50 लाख रुपये बरामद किए हैं. वहीं कार चालक पूछे जाने पर इन रूपयों के बारे में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद रकम को सीज किया गया. इतना ही नहीं रुपयों के साथ पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ठाकुरगंज पुलिस ने बंधा रोड पर एक टोयोटा कार रोकी. कार को अभिषेक अवस्थी चला रहे थे. कार में 6 लाख रुपये प्राप्त हुए थे. वहीं गुडम्बा पुलिस ने टेढ़ी पुलिया के पास से सफेद रंग की कार रोकी, जिसमें तीन लोग मौजूद थे. तीनों व्यक्तियों ने अलग-अलग रुपयों को लिया हुआ था. तीनों के पास से 11.50 लाख प्राप्त हुआ है.
रुपये के बारे में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछा गया तो बताया कि साहब हम लोग गाड़ी खरीदने जा रहे थे. संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा आचार संहिता, चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने के कारण पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजेन्द्र कुमार पटेल प्रतापगढ़, रोहित रायबरेली और इमरान रायबरेली बताया. मौके पर नकद बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर कोई पुख्ता कारण नहीं बता सके. बरामदगी के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारीगण व सम्बन्धित विभाग को अवगत कराया गया. वहीं ठाकुरगंज पुलिस द्वारा भी रुपयों के साथ पकड़े गए अभिषेक अवस्थी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप