उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के आरोप में वाराणसी के स्टेटिक सर्विलांस टीम के पांच कमर्चारियों को हटाने के निर्देश

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के अंतर्गत वाराणसी में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के पांच कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्यों से हटाने के साथ इन कार्मिकों को निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

By

Published : Feb 12, 2022, 8:37 AM IST

लखनऊ: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के अंतर्गत वाराणसी में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के पांच कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्यों से हटाने के साथ इन कार्मिकों को निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं. साथ ही पुलिस महानिदेशक उप्र को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीमों को तत्काल सेन्सटाइज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश के बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़गांव मुकेश सिंह कुशवाहा, पुलिस विभाग के उप निरीक्षक विद्यार्थी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जटाशंकर पाण्डेय, कॉन्स्टेबल अमित सिंह यादव एवं संजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आयोग ने निर्देशित किया है. जनपद भदोही के निवासी वीर चौरसिया की शिकायत पर जनपद वाराणसी की थाना-जंसा में तैनात एसएसटी के कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:मारपीट के आरोप में BJP प्रत्याशी संगीत सोम पर FIR, पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर एक्शन

शिकायत के अनुसार पेशे से व्यापारी वीर चौरसिया विगत 8 फरवरी 2022 को अपने वाहन से भदोही-वाराणसी मार्ग से आठ लाख पचास हजार रुपये लेकर जनपद वाराणसी आ रहे थे. उन्हें स्टेटिक सर्विलांस टीम, जंसा कतवारूपुर (नोरखरा), थाना-जंसा के पास रोककर एसएसटी के उक्त कार्मिकों ने उक्त व्यापारी के पास से प्राप्त आठ लाख पचास हजार रुपये में से चार लाख पचास हजार रुपये अपने पास बिना किसी लिखा-पढ़ी के रख लिया, जिसकी कोई रसीद व्यापारी को नहीं दी गई. प्रकरण में अपर जिला अधिकारी नगर, वाराणसी, प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता एवं अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण की संयुक्त जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details