लखनऊ: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के अंतर्गत वाराणसी में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के पांच कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्यों से हटाने के साथ इन कार्मिकों को निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं. साथ ही पुलिस महानिदेशक उप्र को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीमों को तत्काल सेन्सटाइज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश के बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़गांव मुकेश सिंह कुशवाहा, पुलिस विभाग के उप निरीक्षक विद्यार्थी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जटाशंकर पाण्डेय, कॉन्स्टेबल अमित सिंह यादव एवं संजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आयोग ने निर्देशित किया है. जनपद भदोही के निवासी वीर चौरसिया की शिकायत पर जनपद वाराणसी की थाना-जंसा में तैनात एसएसटी के कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की गई है.