लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने गोंडा जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. गोंडा जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही पर कार्रवाई के साथ ही चुनाव आयोग ने नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उज्जवल कुमार को गोंडा का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों गोंडा जिलाधिकारी की शिकायत की थी. समाजवादी पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी रिश्तेदार हैं. इसके साथ ही सांसद के बेटे भाजपा विधायक व उम्मीदवार प्रतीक भूषण चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके रहते हुए गोंडा में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराया जाना संभव नहीं है. इसके बाद आज निर्वाचन आयोग ने गोंडा जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए जिलाधिकारी के रूप में विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक उज्जवल कुमार को तैनात कर दिया है.
यह भी पढ़ें-पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी, 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला