उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने गोंडा डीएम को हटाया, सपा ने की थी चुनाव प्रभावित करने की शिकायत

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने गोंडा जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. गोंडा में नए डीएम उज्जवल कुमार को नियुक्त किया गया है.

etv bharat
चुनाव आयोग ने गोंडा डीएम को हटाया

By

Published : Feb 10, 2022, 9:46 AM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने गोंडा जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. गोंडा जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही पर कार्रवाई के साथ ही चुनाव आयोग ने नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उज्जवल कुमार को गोंडा का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों गोंडा जिलाधिकारी की शिकायत की थी. समाजवादी पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी रिश्तेदार हैं. इसके साथ ही सांसद के बेटे भाजपा विधायक व उम्मीदवार प्रतीक भूषण चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके रहते हुए गोंडा में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराया जाना संभव नहीं है. इसके बाद आज निर्वाचन आयोग ने गोंडा जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए जिलाधिकारी के रूप में विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक उज्जवल कुमार को तैनात कर दिया है.

यह भी पढ़ें-पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी, 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी गोंडा को हटाकर उज्जवल कुमार को जिलाधिकारी गोंडा बनाए जाने की जानकारी दी है. चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण शरण सिंह जोकि गोंडा से विधायक हैं. वह भाजपा के उम्मीदवार भी हैं.

उन्होंने कई रैलियां व जनसभा की थी, जिस पर शिकायत करने के बाद भी गोंडा डीएम ने कार्रवाई नहीं की थी. इसके बाद सपा नेताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व को इस बात से अवगत कराया था. मामले में 20 जनवरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ज्ञापन देकर चुनाव आयोग मीडियम गोंडा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की थी. कई दिन बीत जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उन्हें हटाने की कार्रवाई की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details