उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सिराथू: रिकाउंटिंग नहीं होने पर बीजेपी एजेंटों का हंगामा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022.

By

Published : Mar 10, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 7:28 PM IST

19:23 March 10

सिराथू: रिकाउंटिंग नहीं होने पर बीजेपी एजेंटों का हंगामा

कौशांबी में रिकाउंटिंग नहीं होने पर बीजेपी एजेंटों ने हंगामा किया. जहां पुलिस बल ने बीजेपी एजेंटों को बाहर किया. बीजेपी एजेंट योगेंद्र ने सिराथू के एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जबरदस्ती हराने का आरोप लगाया है.

19:23 March 10

चुनाव में जीत पर अमित शाह ने सीएम योगी को दी बधाई

चुनाव में जीत पर अमित शाह ने सीएम योगी को दी बधाई

18:44 March 10

अमेठी: गौरीगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश मिश्र धरने पर बैठे

अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश मिश्र धरने पर बैठ गए. भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर पर धांधली का आरोप लगाते हुए 150 बूथों की रिकाउंटिंग कराने की मांग की है.

18:22 March 10

सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 6394 वोट से पीछे

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के बीच खबर है कि राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 6,394 वोट से पीछे चल रहे हैं. उन्हें यहां सपा और अपना दल कामेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. केशव प्रसाद मौर्य राज्य के कौशांबी स्थित सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

16:23 March 10

लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी की जीत

लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी की जीत

15:33 March 10

ईवीएम में गड़बड़ी से मतगणना रुकी

बलियाः जिले में चल रही मतगणना के दौरान दो बूथों का ईवीएम मशीन ऑन नहीं होने से जिले की सलेमपुर विधानसभा चुनाव का परिणाम रुका हुआ है. अब इन दोनों बूथों की वोटिंग वीवीपैट से की जाएगी. वहीं, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी गौतम 16 हजार वोटों से आगे हैं.

14:57 March 10

यूपी विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास

यूपी विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास

14:24 March 10

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 1010 से वोट आगे

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के बीच खबर है कि राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 1010 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें यहां सपा और अपना दल कामेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. केशव प्रसाद मौर्य राज्य के कौशांबी स्थित सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

14:01 March 10

कन्नौज: सपा-भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर

सपा-भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर.

कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच पत्थर चल गए. जहां उपद्रवियों को खदेड़ रहे पैरा मिलेट्री फोर्स पर भी हमला हो गया. जिसमें फोर्स का एक जवान घायल हो गया.

13:21 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 268 सीटों पर आगे, SP 126 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 268 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 126 सीटों पर आगे है. बसपा 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

13:08 March 10

भाजपा कार्यालय पहुंचे बुलडोजर बाबा, भाजपा की जीत का कार्यकर्ता मना रहे जश्न

भाजपा कार्यालय पहुंचे बुलडोजर बाबा, भाजपा की जीत का कार्यकर्ता मना रहे जश्न.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे खिलने लगे हैं. भाजपा समर्थक पार्टी कार्यालय पहुंचकर जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी कार्यालय पर होली और दीपावली दोनों का जश्न एक साथ मनता दिखाई दे रहा है. इसी बीच भाजपा कार्यालय में बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाने वाले कार्यकर्ता भी पहुंचे. उन्होंने भाजपा की जीत पर जश्न मनाया.

12:52 March 10

आजम खान 40754 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान 40,754 वोट से आगे चल रहे हैं.

12:52 March 10

मेरठ शहर से सपा के रफीक अंसारी 12,876 वोटों से आगे

मेरठ शहर से सपा के रफीक अंसारी 12,876 वोटों से आगे हैं.

12:52 March 10

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सीएम योगी आगे

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चल रहे हैं.

12:52 March 10

लखीमपुर: आठों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे

लखीमपुर की आठों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं.

12:48 March 10

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बासी अंसारी आगे

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बासी अंसारी आगे चल रहे हैं.

12:39 March 10

भाजपा की जीत हमारे नेतृत्व की कामयाबी: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भाजपा की संभावित जीत को लेकर उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी यह जीत हमारे नेतृत्व की कामयाबी है.

12:22 March 10

कन्नौज में भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

कन्नौज में भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी.

कन्नौज में भाजपा-सपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे. जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए.

12:14 March 10

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 3296 वोट से पीछे

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के बीच खबर है कि राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. उन्हें यहां सपा और अपना दल कामेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. केशव प्रसाद मौर्य राज्य के कौशांबी स्थित सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

11:47 March 10

हस्तिनापुर विधानसभा से BJP प्रत्याशी दिनेश खटीक आगे, बिकनी गर्ल अर्चना गौतम पीछे

हस्तिनापुर विधानसभा से BJP प्रत्याशी दिनेश खटीक आगे, बिकनी गर्ल अर्चना गौतम पीछे

11:36 March 10

गाजियाबाद में बसपा कार्यकर्ता को पड़ा हार्ट अटैक

गाजियाबाद में बसपा कार्यकर्ता को पड़ा हार्ट अटैक.

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा कार्यकर्ता को हार्टअटैक आने से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया.

11:33 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 270 सीटों पर आगे, SP 118 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 270 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 118 सीटों पर आगे है. बसपा 7 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

11:28 March 10

यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू पीछे

यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू पीछे

11:10 March 10

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास पीछे

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास पीछे

10:51 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 255 सीटों पर आगे, SP 124 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 255 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 124 सीटों पर आगे है. बसपा 7 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

10:36 March 10

यूपी की सभी 403 सीटों के आए रुझान, BJP 253, SP 131

यूपी की सभी 403 सीटों के आए रुझान, BJP 253, SP 131

10:26 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 246 सीटों पर आगे, SP 125 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 246 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 125 सीटों पर आगे है. बसपा 8 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

10:21 March 10

बांदा में डीएम की गाड़ी की जांच करने पर अड़े सपाई, नोकझोंक

बांदा में डीएम की गाड़ी की जांच को लेकर सपाइयों और डीएम के बीच नोकझोंक हो गई.

10:15 March 10

लखनऊ में BJP दफ्तर में बढ़ी हलचल, बीजेपी 241 सीट पर आगे

लखनऊ में BJP दफ्तर में बढ़ी हलचल, बीजेपी 241 सीट पर आगे

10:13 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 241 सीटों पर आगे, SP 118 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 241 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 118 सीटों पर आगे है. बसपा 9 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

10:07 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 229 सीटों पर आगे, SP 122 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 229 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 122 सीटों पर आगे है. बसपा 7 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

10:04 March 10

कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे, BJP की मृगांका सिंह पीछे

कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे, BJP की मृगांका सिंह पीछे

09:56 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 223 सीटों पर आगे, SP 119 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 223 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 223 सीटों पर आगे है. बसपा 8 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:55 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 213 सीटों पर आगे, SP 115 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 213 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 115 सीटों पर आगे है. बसपा 9 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:44 March 10

महराजगंज: मतगणना केंद्र के बाहर गाड़ियों की जांच कर रहे सपाइयों की पुलिस से नोकझोंक

महराजगंज में मतगणना केंद्र के बाहर गाड़ियों की जांच कर रहे सपाइयों से पुलिस की नोकझोंक हो गई.

09:37 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 191 सीटों पर आगे, SP 105 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 191 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 105 सीटों पर आगे है. बसपा 7 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:33 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 175 सीटों पर आगे, SP 97 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 175 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 97 सीटों पर आगे है. बसपा 9 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:26 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 160 सीटों पर आगे, SP 89 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 160 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 89 सीटों पर आगे है. बसपा 7 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:21 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केशव प्रसाद मौर्य 40 वोट से पीछे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केशव प्रसाद मौर्य 40 वोट से पीछे

09:17 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 137 सीटों पर आगे, SP 80 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 137 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 80 सीटों पर आगे है. बसपा 8 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:11 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 138 सीटों पर आगे, SP 78 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 138 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 78 सीटों पर आगे है. बसपा 8 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

09:04 March 10

मतगणना के बीच अखिलेश यादव का ट्वीट, इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का.

ट्वीट.

मतगणना के बीच अखिलेश यादव का ट्वीट, इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का.

08:58 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 113 सीटों पर आगे, SP 69 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 113 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 69 सीटों पर आगे है. बसपा सिर्फ 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

08:56 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: झांसी, बबीना सीट पर BJP आगे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना जारी है. जहां झांसी बबीना सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.

08:54 March 10

बसपा कार्यालय के बाहर सन्नाटा, अभी तक सिर्फ 2 सीटों पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 89 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 67 सीटों पर आगे है. वहीं, बसपा सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बसपा के इस लचर प्रदर्शन के कारण उनके कार्यालय के बाहर इस समय पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. कार्यालय का गेट अंदर से बंद है.

08:49 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 80 सीटों पर आगे, SP 63 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 80 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 63 सीटों पर आगे है. बसपा सिर्फ 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

08:47 March 10

गोरखपुर सदर से सीएम योगी और करहल से अखिलेश यादव आगे

गोरखपुर सदर से सीएम योगी और करहल से अखिलेश यादव आगे

08:39 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 66 सीटों पर आगे, SP 58 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 66 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 58 सीटों पर आगे है. बसपा सिर्फ 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

08:37 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बेहट सीट पर BJP आगे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना जारी है. जहां बेहट सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं

08:35 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 65 सीटों पर आगे, SP 48 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 65 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 48 सीटों पर आगे है. बसपा सिर्फ 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

08:33 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: देवबंद और साहिबाबाद से BJP आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें देवबंद और साहिबाबाद से BJP प्रत्याशी आगे है.

08:31 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 60 सीटों पर आगे, SP 44 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 60 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 44 सीटों पर आगे है. बसपा सिर्फ 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

08:27 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 53 सीटों पर आगे, SP 37 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 53 सीटों पर आगे हैं. वहीं, SP 37 सीटों पर आगे है. बसपा सिर्फ 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

08:25 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 48 सीटों पर आगे, SP 29 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 48 सीटों पर आगे हैं वहीं, SP 29 सीटों पर आगे है.

08:22 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP 44 सीट पर आगे, SP 25 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें BJP 44 सीटों पर आगे हैं वहीं, SP 25 सीटों पर आगे है.

08:17 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: शुरुआती रुझानों में BJP 13 सीटों पर आगे, SP 9 पर आगे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में BJP 13 सीटों पर आगे तो SP 9 सीटों पर आगे है.

08:03 March 10

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू

यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई. 7 चरणों में हुई वोटिंग में आज 4,442 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

07:44 March 10

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी मतगणना

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो जाएगी.

07:15 March 10

मतगणना से पहले बोले मंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश में बन रही है BJP की सरकार

मंत्री बृजेश पाठक बोले- प्रदेश में बन रही है BJP की सरकार.

योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने मतगणना के पहले ही दावा कर दिया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है और वह भारी मतों से जीत रहे हैं. बीजेपी ने मंत्री बृजेश पाठक को कैंट विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.

06:27 March 10

403 सीटों के लिए 4,442 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतगणना हो रही है. जिसमें 403 सीटों के लिए 4,442 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Mar 10, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details