लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर दूसरे दिन मंगलवार को बैठकों का सिलसिला शुरू कर चुकी हैं. स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं. बैठक में कमेटी के चेयरमैन के अलावा सभी सदस्य भी शामिल हैं. इस मौके पर प्रियंका गांधी पदाधिकारियों के साथ रणनीति बना रही हैं कि किस तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी ने तीन कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति तैयार की थी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्लानिंग और स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक जारी है. चुनावों की स्ट्रेटजी पर गहन चर्चा हो रही है. कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने पर प्रियंका गांधी मंथन कर रही हैं. स्ट्रेटजी एंड प्लैनिंग कमिटी के बाद प्रियंका गांधी चार्जशीट कमेटी की बैठक लेंगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार्जशीट कमेटी के चेयरमैन आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पहुंच चुके हैं. बैठक में कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा के साथ ही एआईसीसी के सचिव भी मौजूद हैं.
प्रियंका गांधी के साथ इलेक्शन स्ट्रेटजी एंड प्लैनिंग कमिटी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, एआईसीसी के यूपी सेक्रेटरी और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड शामिल हुए. इस कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा हैं और कोऑर्डिनेटर राकेश सचान. इसके अलावा वरिष्ठ नेता बीएल खाबरी, अनुग्रह नारायण सिंह, किशोरी लाल शर्मा, मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, सोहेल अंसारी, संजीव दरियाबादी, अनिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौधरी, विश्वविजय सिंह, मोनिंदर सूद वाल्मीकि और सुशील पासी शामिल हैं.