उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: रणनीति पर प्रियंका कर रहीं गहन मंथन, चेयरमैन भी मौजूद

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार से राजधानी लखनऊ में हैं. वे आज बैठकों का दौर शुरू कर चुकी हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 7, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:33 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर दूसरे दिन मंगलवार को बैठकों का सिलसिला शुरू कर चुकी हैं. स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं. बैठक में कमेटी के चेयरमैन के अलावा सभी सदस्य भी शामिल हैं. इस मौके पर प्रियंका गांधी पदाधिकारियों के साथ रणनीति बना रही हैं कि किस तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी ने तीन कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति तैयार की थी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्लानिंग और स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक जारी है. चुनावों की स्ट्रेटजी पर गहन चर्चा हो रही है. कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने पर प्रियंका गांधी मंथन कर रही हैं. स्ट्रेटजी एंड प्लैनिंग कमिटी के बाद प्रियंका गांधी चार्जशीट कमेटी की बैठक लेंगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार्जशीट कमेटी के चेयरमैन आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पहुंच चुके हैं. बैठक में कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा के साथ ही एआईसीसी के सचिव भी मौजूद हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम
बैठक में हिस्सा लेने आए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की पोल गली गली, मोहल्ले-मोहल्ले. गांव-गांव खोलने का काम हम लोग करेंगे. प्रियंका गांधी मीटिंग ले रही हैं. मैं आया हूं, नदीम जावेद, प्रवीण एरॉन और प्रदीप माथुर भी मौजूद हैं.

प्रियंका गांधी के साथ इलेक्शन स्ट्रेटजी एंड प्लैनिंग कमिटी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, एआईसीसी के यूपी सेक्रेटरी और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड शामिल हुए. इस कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा हैं और कोऑर्डिनेटर राकेश सचान. इसके अलावा वरिष्ठ नेता बीएल खाबरी, अनुग्रह नारायण सिंह, किशोरी लाल शर्मा, मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, सोहेल अंसारी, संजीव दरियाबादी, अनिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौधरी, विश्वविजय सिंह, मोनिंदर सूद वाल्मीकि और सुशील पासी शामिल हैं.

इसी कमेटी के एक सदस्य पंकज मलिक थे, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है और वे समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो चुके हैं. प्रियंका गांधी के साथ एक और बैठक चार्जशीट कमिटी की होगी. इसके चेयरमैन आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. कमेटी के कोऑर्डिनेटर नदीम जावेद हैं. सदस्यों में हरेंद्र अग्रवाल, राशिद अल्वी, प्रवीण ऐरन, मीम अफजल, प्रदीप माथुर, सुप्रिया श्रीनेत, दीपक कुमार, शशि वालिया, संपत पाल, अशफाक उल्ला खान, मतिउरहमान बबलू, त्रिभुवन नारायण मिश्रा और शिवनारायण परिहार शामिल हैं. इस बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के सेक्रेटरी और सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:सपा-बसपा पर बरसी सोनम किन्नर, सपा को बताया गुंडों की पार्टी

इन बैठकों के अलावा प्रियंका गांधी की मुलाकात व्यक्तिगत तौर पर अन्य नेताओं के साथ ही होगी. हाल ही में प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाली फिल्म एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगी. सदस्यता अभियान के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिनेत्री अर्चना गौतम को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी भी ठोकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details