उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election: अयोध्या और महाराजगंज में गरजे छ्त्तीसगढ़ के सीएम, कहा- योगी सरकार में मची है 'राम नाम की लूट'

अयोध्या और महाराजगंज में छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जनसभा को किया संबोधित. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और सपा पर साधा निशाना. सीएम भूपेश बघेल ने कहा यूपी में चल रही परिवर्तन की बयार.

अयोध्या और महाराजगंज में गरजे छ्त्तीसगढ़ के सीएम
अयोध्या और महाराजगंज में गरजे छ्त्तीसगढ़ के सीएम

By

Published : Dec 23, 2021, 7:30 PM IST

अयोध्या :जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रतिज्ञा महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर विधानसभा क्षेत्र के दशरथपुर गांव में हुआ. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे भूपेश बघेल ने बीजेपी और यूपी सरकार पर कई सवाल उठाए.

राम मंदिर जन्मभूमि पर लगे भृष्टाचार के मामले पर भी उन्होंने बयान दिया. छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े नेता/अधिकारी अयोध्या में जमीन का भृष्टाचार कर रहे हैं. अयोध्या में राम नाम की लूट मची है, कौड़ियों के दाम पर जमीन खरीदकर 13 गुना अधिक दाम पर बेंची जा रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट है, लूट सको तो लूट. नेता, अधिकारी, कर्मचारी, या ट्रस्ट के लोग सभी जमीन के भृष्टाचार में लिप्त हैं.

अयोध्या में भूपेश बघेल का दौरा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगती है, तो कभी नोट गिनने का काम करती है. आज कल जमीन के नाम पर बीजेपी नोट गिन रही है. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में परिवर्तन की बयार चल रही है. बीजेपी ने यूपी में गाय के नाम पर और राम के नाम पर लूट मचा रखी है. इसका जवाब देने के लिए आज अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता उमड़ पड़ी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है यूपी में परिवर्तन जरूर होगा.

महाराजगंज में बोले- सीएम भूपेश बघेल भाजपा कर रही 'राम नाम जपना पराया माल अपना'

यूपी विधासनभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के कुछ ही महीने बचे हैं. इस चुनावी माहौल में यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी चुनाव में अपनी जमीन तलाश रहीं हैं. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में किसान चेतना रैली का आयोजन किया. किसान चेतना रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और सपा पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों का गुणगान किया.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ राम नाम जपना और पराया माल अपना की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा की अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रस्ट बनाया गया, लेकिन ट्रस्टी के लोग, अधिकारी व नेता किसानों से जमीन औने-पौने दामों पर खरीदकर ट्रस्ट में करोड़ों रुपये में बेंच रहे हैं. सीएम योगी ने जमीन के भृष्टाचार की जांच करने के आदेश दिए हैं. लेकिन जांच उन्हीं अधिकारियों से कराई जा रही है, जो मामले की लीपापोती कर सकें.

महाराजगंज में गरजे छ्त्तीसगढ़ के सीएम

बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि इस समय परिवर्तन की हवा चल रही है. कांग्रेस पार्टी किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, चुनाव के बाद चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के भरोसे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने थे. अखिलेश यादव इस बात को भूल गए हैं. पांच वर्ष पहले सपा के साथ जो गठबंधन हुआ था, उसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. साढ़े चार साल अखिलेश यादव चुप रहे, लेकिन चुनाव आते ही बाहर निकल आए.

इसे पढ़ें- रालोद और सपा की रैली में टूटा मंच, भीड़ ने बैरिकेडिंग भी ढहाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details