लखनऊ: एक तरफ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत चरम पर है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र में नवाब मलिक की गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की बुधवार को गिरफ्तारी हुई.
नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. नवाब मलिक पर अंडर वर्ल्ड से कनेक्शन के आरोप हैं. ऐसे में मायावती को यूपी चुनाव में असर का भय सता रहा है. उन्होंने सुबह ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, योगी मंत्रिमंडल पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का कोई दाग
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनाव को प्रभावित करने के लिए देश मेें कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में जांच एजेन्सियों की गतिविधियां सामने आ रही हैं. इसको लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. जनता जरूर सतर्क रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप